एक्सक्लूसिव:एसएसबी 41 वी बटालियन के जवानों ने डागुंजोत सीमा से मुजफ्फरपुर के रहने वाले युवक को किया गिरफ्तार ,भारत एवं नेपाल का पहचान पत्र बरामद

SHARE:

बिहार के मुजफ्फपुर जिले का रहने वाला है गिरफ्तार युवक नौसद आलम

दोहरी नागरिकता के आरोप में युवक गिरफ्तार

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी की 41वीं वाहिनी के भातगांव कंपनी के बीआईटी कर्मियों ने खोरीबाड़ी प्रखंड अंतर्गत बिन्नाबाड़ी पंचायत के डांगुजोत सीमा से नेपाल जा रहे एक युवक को दोहरी नागरिकता रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक का नाम नौसाद आलम उर्फ मोहम्मद नौसाद (29) है। गिरफ्तार युवक के अपराधिक रिकॉर्ड को सुरक्षा एजेंसियों द्वारा खंगाला जा रहा है। एसएसबी सूत्रों के मुताबिक उसके किसी आतंकी संगठन से भी साठगांठ है या नहीं तमाम बिंदुओं पर जांच की जा रही है।






वह बिहार के मुजफ्फरपुर का रहने वाले हैं। इस संबंध में एसएसबी की अधिकारी ने बताया कि उक्त युवक डांगुजोत सीमा से होकर नेपाल जा रहा था । उसी दौरान एसएसबी बीआईटी कर्मियों ने उक्त युवक को रोककर तलाशी ली। तलाशी के क्रम में उक्त युवक के पास से भारतीय पहचान पत्र व नेपाल का नागरिकता बरामद हुआ। इसके बाद बीआईटी कर्मियों ने उस युवक को भारतीय व नेपाल की पहचान पत्र रखने के आरोप में उसे अपने हिरासत में ले लिया। इसके बाद आवश्यक कार्यवाही करने के बाद उसे खोरीबाड़ी थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है।वहीं ,दूसरी ओर खोरीबाड़ी पुलिस सूत्रों के अनुसार एसएसबी द्वारा दोहरी नागरिकता के आरोप में उक्त युवक को खोरीबाड़ी पुलिस को सौंपा गया है और सोमवार को उक्त युवक को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया जाएगा।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






सबसे ज्यादा पड़ गई