बंगाल : मां दुर्गा को नम आंखों से दी गई विदाई, श्रद्धापूर्वक किया गया प्रतिमा का विसर्जन

SHARE:

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

खोरीबाड़ी प्रखंड के बतासी पीएसए क्लब की दुर्गा प्रतिमा रविवार को श्रधापूर्वक विसर्जित किया गया । श्रधालुओ ने मां दुर्गा को नम आंखों से विदा किए । इस दौरान पूरा वातावरण मां दुर्गा के जयकारों से गूंज उठा । शनिवार से शुरू हुआ प्रतिमाओं का रविवार की देर शाम तक चला। ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमाओं के विसर्जन की धूम रही। वहीं बतासी पीएसए क्लब द्वारा दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन श्रद्धालुओं ने गाजे-बाजे और जयकारे के साथ मां दुर्गा की प्रतिमाओं को विसर्जित किया।

इस बीच श्रद्धालु डीजे की धुन पर थिरकते रहे और अबीर-गुलाल उड़ाकर भक्ति के सागर में गोता लगाते रहे। नदी व घाट मां के जयकारे से गूंजता रहा। प्रतिमा विसर्जन के दौरान कहीं से भी अप्रिय घटना के सूचना नहीं मिली हैं। बतासी पीएसए क्लब में अंडमान निकोबार से सजी पंडाल लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा।रविवार की सुबह श्रद्धालुओं ने मां की आरती उतारी और गाजे बाजे के साथ मां को विदा किया। प्रतिमा के साथ निकाले गए उक्त इलाके में मां देवी गीत की गूंज से वातावरण से भक्ति मय हो गया।

जुलूस में उत्साही युवकों ने नृत्य करते प्रतिमा के साथ आगे बढ़ रहे थे। पीएसए क्लब के मुकुल सरकार ने बताया कि बतासी पीएसए क्लब हर ।वर्ष कुछ खास थीम को लेकर दुर्गोत्सव का आयोजन करती है । इस वर्ष भी अंडमान निकोबार से विलुप्त होती प्रजाति थीम पर भव्य, आकर्षक पूजा पंडाल का निर्माण किया गया था । जिसे देखने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचे थे । मुकुल सरकार ने कहा पूजा शांति, सद्भाव, भाईचारगी के साथ संपन्न हो गया । आज मां दुर्गा का प्रतिमा बतासी स्थित नदी में नम आंखों से विसर्जित कर दिया गया । विसर्जन स्थल व प्रतिमा निकलने वाले रास्तों पर पुलिस बल भी तैनात थे।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






सबसे ज्यादा पड़ गई