जिला विधिक सेवा प्राधिकार प्रमुख ने नवादा मंडल कारा का किया निरीक्षण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

श्री अनिल कुमार राम, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा ने मंडल कारा, नवादा का निरीक्षण किये। निरीक्षण के दौरान वे लीगल एड क्लीनीक रजिस्टर को देखे तथा वहॉं मौजूद पैनल अधिवक्ताओं श्री सतीश कुमार एवं श्रीमति निशा गुप्ता को आवश्यक निर्देश दिया है।

श्री राम ने जेल अधीक्षक श्री अभिषेक कुमार पाण्डेय के साथ महिला वार्ड तथा पुरूष वार्ड का भी निरीक्षण किये तथा कैदियों को उनके समस्याओं के बारे में पूछताछ किया और सभी को आवश्यकतानुसार विधिक सहायता हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकार,
कार्यालय में आवेदन देने के बारे में जानकारी दी।

श्री राम ने भोजनालय तथा जेल अस्पताल का भी निरीक्षण किये तथा जेल प्रशासन को उचित दिशा निर्देश दिये तथा जेल अधीक्षक को यह निर्देश दिये कि कैदियों के स्वास्थ्य तथा आहार का ध्यान रखें तथा बीमार कैदियों को नियमित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करावें।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






जिला विधिक सेवा प्राधिकार प्रमुख ने नवादा मंडल कारा का किया निरीक्षण

17:16