बारिश से किसानों में खुशी,आम नागरिक भी आनंदित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

रात से हो रही लगातार बारिश से किसान काफी खुश है तो आम जनता काफी आनंदित हैं क्योंकि उन्हें गर्मी से राहत मिली

नवादा /रामजी प्रसाद एवं रिंकू

गुलाब तूफान का असर नवादा में भी रात में देखने को मिल रहा है ।बीते रात से जिला में लगातार मध्यम दर्जे का बारिश चालू है। यद्यपि इससे आम जनजीवन पर ब्रेक लग गया है जो सरकारी सेवक हैं उन्हें छोड़कर बाकी सारे लोग लगातार हो रही वर्षा के कारण घर के अंदर बंद होने पर मजबूर हैं । महीने के अंतराल के बाद हो रहे इस वर्षा से आम लोगों को गर्मी से राहत मिली है ,वही किसानों में काफी खुशी है।

इस वर्षा से धान की फसल अब 100 फ़ीसदी होने की उम्मीद है तो रबी की फसल के लिए भी किसान अब काफी आशान्वित हो गए हैं । लगातार हो रही वर्षा के कारण सड़क और बस डिपो सुनसान है लोग नजर नहीं आ रहे अच्छे मौसम के कारण जिउतिया पर्व में 24 घंटा से उपवास में रह रही महिलाओं को निर्जला रहने में गर्मी से काफी राहत मिली है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






बारिश से किसानों में खुशी,आम नागरिक भी आनंदित