किशनगंज :महिला की हत्या से नाराज़ लोगो ने किया सड़क जाम,एसडीएम के आश्वासन पर हटाया गया जाम

SHARE:

किशनगंज /प्रतिनिधि

महिला की हत्या से नाराज लोगों ने आज सदर थाना क्षेत्र के पूरब पल्ली में सड़क पर मृतिका के शव को रखकर सड़क को जाम कर दिया । इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थी और उनके द्वारा हत्यारों के गिरफ्तारी की मांग की गई ।मालूम हो कि मंगलवार को दिलावर गंज की रहने वाली 50 वर्षीय ललिता देवी का शव बरामद हुआ था ।प्राप्त जानकारी के मुताबिक महिला अविवाहित थी और अपने भाई के साथ रहती थी ।सोमवार को मृतका घर से निकली थी ।जिसके बाद मंगलवार को हवा महल के नजदीक उसका शव बरामद किया गया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया था और आज पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव को परिजनों को सौंपा गया।






जिसके बाद स्थानीय दिलावरगंज की दर्जनों महिलाओं एवं स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया और न्याय की मांग करने लगे ।सड़क जाम की सूचना के बाद  मौके पर एसडीएम शाहनवाज अहमद नियाजी एवं एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी पहुंचे और लोगो को समझा बुझा कर जाम को हटाया गया ।एसडीएम शाहनवाज अहमद नियाजी ने प्रदर्शन में शामिल महिलाओं को भरोसा दिया है की मृतक महिला के परिजनों को उचित मुआवजा प्रदान किया जाएगा, साथ ही इस मामले में संलिप्त अपराधियों की जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी ।वहीं इस मामले में सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है ।पुलिस द्वारा हत्यारों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किया जा रहा है। 






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






सबसे ज्यादा पड़ गई