दिल्ली :प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी अमरीका हुए रवाना ,राष्ट्रपति बाइडेन सहित जापान और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री के साथ वैश्विक मुद्दों पर पीएम करेंगे चर्चा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अफगानिस्तान के ताजा हालात पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान ,ऑस्ट्रेलिया ,अमेरिका के साथ करेंगे चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा को करेंगे संबोधित

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से तीन दिवसीय अमेरिका यात्रा के लिए रवाना हो गए है।बता दे कि 25 सितंबर तक प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी अमरीका की यात्रा पर रहेंगे ।पीएम मोदी अमरीका में  व्यक्तिगत रूप से क्वाड नेताओं की समिट में भाग लेंगे। वहीं द्विपक्षीय बैठकें करेंगे और संयुक्त राष्ट्र महासभा को भी संबोधित करेंगे। अफगानिस्तान के ताज़ा हालात के बीच प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अमरीका यात्रा काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है ।

यात्रा से पूर्व प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने यात्रा को लेकर वक्तव्य जारी कर कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका के महामहिम राष्ट्रपति जो बाइडेन के आमंत्रण पर 22 से 25 सितंबर 2021 तक अमेरिका की यात्रा करूंगा।उन्होंने कहा अपनी इस यात्रा के दौरान मैं राष्ट्रपति बाइडेन के साथ भारत अमेरिकी व्यापक-वैश्विक रणनीतिक साझेदारी और आपसी हितों से जुड़े क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर बातचीत करूंगा। अपनी इस यात्रा के दौरान मैं उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ मुलाकात को लेकर भी उत्सुक हूं और इस दौरान दोनों देशों के बीच विशेष रूप से विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सहयोग की संभावनाओं पर बातचीत की जाएगी।






पीएम मोदी ने कहा राष्ट्रपति बाइडेन, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन और जापान के प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा के साथ व्यक्तिगत रूप से पहले क्वाड नेता शिखर सम्मेलन में हिस्सा लूंगा। यह सम्मेलन इस वर्ष मार्च में हमारे बीच हुए वर्चुअल शिखर सम्मेलन के परिणामों की प्रगति के बारे में विचार विमर्श करने और भारत-प्रशांत क्षेत्र के लिए हमारे साझा दृष्टिकोण के आधार पर भविष्य की गतिविधियों की प्राथमिकताओं की पहचान करने का अवसर प्रदान करता है।

साथ ही उन्होंने कहा ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मॉरिसन और जापानी प्रधानमंत्री सुगा से मुलाकात करूंगा और संबंधित देशों के साथ मजबूत द्विपक्षीय संबंधों के बारे में तथा क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर उपयोगी विषयों पर विचारों का आदान-प्रदान किया जाएगा। पीएम मोदी ने कहा अपनी यात्रा का समापन संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने एक भाषण के साथ करूंगा, जिसमें वैश्विक चुनौतियां खासकर कोविड-19 महामारी, आतंकवाद से निपटने की आवश्यकता, जलवायु परिवर्तन और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर ध्यान केंद्रित किया गया है।

उन्होंने कहा मेरी अमेरिका यात्रा अमेरिका के साथ व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने तथा हमारे रणनीतिक भागीदारों जापान और ऑस्ट्रेलिया के साथ संबंधों को मजबूत करने का अवसर प्रदान करेगी और महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर हमारे सहयोग को आगे ले जाएगी।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






दिल्ली :प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी अमरीका हुए रवाना ,राष्ट्रपति बाइडेन सहित जापान और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री के साथ वैश्विक मुद्दों पर पीएम करेंगे चर्चा