नवादा :सदर अस्पताल की व्यवस्था देख भड़की विधायक विभा देवी, लगाई फटकार

SHARE:

नवादा/ रामजी प्रसाद एवं कुमार रिंकू

जिले के सदर अस्पताल में मंगलवार की देर शाम अचानक राजद विधायक ने दौरा किया। जहां अस्पताल की गंदगी का आलम देखकर उन्होंने कई लोगों को फटकार लगाई। बताते चलें की नवादा से राष्ट्रीय जनता दल की विधायक विभा देवी अचानक सदर अस्पताल पहुंची। जिसके बाद अस्पताल की बाथरूम में गंदगी देखकर भड़क गयी। उसके बाद विधायक ने साफ तौर पर कहा कि ऐसी व्यवस्था में अगर मरीज आएंगे तो उनकी हालत और भी बिगड़ जाएगी।






इस तरह का गंदगी का अंबार अस्पताल में है। बाथरूम में इंसान क्या कुत्ता भी प्रवेश नहीं कर सकता वही भोजन की व्यवस्था को लेकर भी उन्होंने नाराजगी जाहिर की। यहां पर हरी सब्जी मरीजों को नहीं दिया जाता है। मीनू के हिसाब से ऐसा लगता है कि प्रतिदिन भोजन की वितरण सही से नहीं होता है। पिछले बार भी जब पहुंचे थे तो सुधार की बात कही गई थी। लेकिन सुधार देखने को नहीं मिल रही है। उन्होंने कहा की इस मामले को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी हम अवगत कराएंगे। विधायक ने कहा की विधानसभा में नवादा के अस्पताल की व्यवस्था के बारे में एक एक समस्या की आवाज उठाएंगे।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






सबसे ज्यादा पड़ गई