Search
Close this search box.

नवादा : रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी ,नवादा से पुणे के लिए चलेगी साप्ताहिक ट्रेन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


नवादा / रामजी प्रसाद के साथ कुमार विश्वास

नवादा जिला के रेल यात्रियों के लिए रेलवे विभाग में बड़ी सौगात दी है।नवादा से पुणे के लिए नई ट्रेन का परिचालन शुरू होने वाला है।मालूम हो कि आगामी 27 सितंबर से झारखंड के देवघर से क्यूल ,गया रेलखंड होकर दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन होते हुए पुणे के लिए एक साप्ताहिक ट्रेन चलना प्रारंभ होगा।

गोंडा से बीजेपी सांसद निशीकांत दुबे के प्रयास को रेल मंत्री ने स्वीकार करते हुए यह मंजूरी दी है। आगामी एक-दो दिनों के अंदर इस ट्रेन के लिए समय सारणी रेल विभाग द्वारा जारी कर दी जाएगी ।






सप्ताहिक दिल्ली के लिए हम सफर ट्रेन के बाद पुणे के लिए चलाए जाने से यात्रियों में काफी खुशी है ।इसके पहले इस रेलखंड पर गया से कामाख्या के लिए साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन हो रहा था ।लोग इन ट्रेनों को सप्ताह में कम से कम 3 दिन चलाने की मांग कर रहे हैं ।जैसें गया से हावड़ा प्रतिदिन एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन हो रहा है ,क्यूल – गया रेलखंड का विद्युतीकरण हो जाने के बाद से ही यात्री आस लगाए थे कि, इस रेलखंड पर एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन की संख्या बढ़ाई जाएगी अब दोहरीकरण हो जाने से और भी अधिक दूरी की ट्रेनों का परिचालन होना संभव लगता है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






नवादा : रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी ,नवादा से पुणे के लिए चलेगी साप्ताहिक ट्रेन

× How can I help you?