अमरीका ने काबुल हमले का लिया बदला,मारा गया काबुल ब्लास्ट का मास्टरमाइंड

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

विदेश /एजेंसी

काबुल बम विस्फोट में मारे गए अमेरिकी जवानों का अमेरिका ने बदला ले लिया है। मालूम हो कि 36 घंटे के अंदर ही अमेरिका ने अपने सैनिकों की शहादत का बदला आईएसआईएस के आतंकियों से ले लिया है ।काबुल ब्लास्ट के जवाब में अमेरिका ने आज अफगानिस्तान में आईएस के आतंकियों के खिलाफ एयरस्ट्राइक कर दी।अमेरिका ने दावा किया है कि उसने ड्रोन हमले में काबुल ब्लास्ट के साजिशकर्ता को भी ढेर कर दिया है । गौरतलब हो काबुल ब्लास्ट में अभी तक 200 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। जिसमें 13 अमरीकी सैनिक भी शामिल है । अमेरिकी सैनिकों की शहादत के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा था कि वह इसका जवाब जरूर देंगे ,जिसके बाद आज अमेरिका ने ड्रोन के द्वारा मास्टरमाइंड को ढेर कर दिया ।






 बता दे की अफगानिस्तान के नंगहर प्रांत में यह हमला किया गया है ।सेंट्रल कमांड के एक प्रवक्ता ने बताया कि यह मानव रहित हवाई हमला अफगानिस्तान के नंगहर प्रांत में हुआ।  दावा किया गया है कि तय टारगेट को ध्वस्त कर दिया गया है और  ISIS-K के ठिकाने पर भी ड्रोन अटैक किया गया है। दरअसल  अमेरिका को आशंका है कि काबुल एयरपोर्ट पर फिर से आतंकी हमला हो सकता है। व्हाई पेंटागन ने अपने लोगों से काबुल एयरपोर्ट से दूर रहने की बात कही है ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :




अमरीका ने काबुल हमले का लिया बदला,मारा गया काबुल ब्लास्ट का मास्टरमाइंड