बंगाल :माकपा कार्यकर्ताओ ने विभिन्न मांगो को लेकर हाथीघीसा ग्राम पंचायत में सौंपा ज्ञापन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

शुक्रवार को माकपा नक्सलबाड़ी एरिया कमिटी के सदस्यों की ओर से विभिन्न मांगों के समर्थन में हाथीघीसा ग्राम पंचायत कार्यालय में एक ज्ञापन सौंपा गया है।इस दौरान कमिटी के सदस्यों ने पंचायत कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन भी किया गया। इस संबंध में माकपा नक्सलबाड़ी एरिया कमिटी के सचिव माधव सरकार ने बताया कि लक्ष्मी भंडार परियोजना के फॉर्म लेने में महिलाओं काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।






महिलाओं को परेशानी न हो इसलिए शिविरों व कर्मियों की संख्या बढ़ाने की ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई। इसके अलावे ज्ञापन के माध्यम से बताया गया है कि जिनके पास मजदूर कार्ड होते हुए भी 100 दिनों के काम से वंचित है । जिसके कारण उनलोगों को लॉकडाउन की अवधि में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इसी को देखते हुए आज कमिटी के सदस्यों की ओर से मनरेगा योजना के तहत 100 दिन का काम जल्द से जल्द शुरू करने ,विधवा भत्ता शुरू करने सहित कई विभिन्न मांगों के समर्थन में पंचायत को उक्त ज्ञापन सौंपा गया है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :




बंगाल :माकपा कार्यकर्ताओ ने विभिन्न मांगो को लेकर हाथीघीसा ग्राम पंचायत में सौंपा ज्ञापन