किशनगंज :बहादुरगंज पुलिस ने आठ लीटर देशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/देवाशीष चटर्जी


बिहार में वर्ष 2016 से ही शराबबंदी अभियान लागू होने के बाद से ही पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चलाकर शराब माफियाओं के विरुद्ध अभियान चला रही है एवम अवैध देशी व विदेशी शराब को जब्त कर विनिष्ट करने का कवायद कर रही है।इसी कड़ी में बीती शाम बहादुरगंज पुलिस ने थाना क्षेत्र अंतर्गत खोदागंज आदिवासी टोला में छापेमारी अभियान चलाकर दो अलग अलग घरों से आठ लीटर देशी शराब को मौके से जब्त किया साथ ही साथ शराब के नशे में धुत्त दो लोगों को भी मौके से गिरफ्तार किया गया है।







थानाध्यक्ष बहादुरगंज संजय कुमार ने बताया कि खोदागंज आदिवासी बस्ती से शराब के नशे में धुत पकड़े गए आरोपी बुधन मुर्मू पिता स्व दिविदास मुर्मू के घर से चार लीटर देशी शराब एवम मरागमी मरांडी पति स्व सुनिराम मुर्मू के घर से चार लीटर अवैध देशी शराब बरामद किया गया।वहीं मौके से शराब के नशे में धुत एक अन्य आरोपी चन्दन चौहान पिता मोहन चौहान खरसैल निवासी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।वहीं मौके से एक आरोपी मरागमी मरांडी फरार हो गए हैं।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :




किशनगंज :बहादुरगंज पुलिस ने आठ लीटर देशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर भेजा जेल