किशनगंज : अपर समाहर्ता ने बैठक कर लंबित दाखिल खारिज के जल्द निपटारे का दिया निर्देश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बहादुरग़ज /देवाशीष चटर्जी

लंबित दाखिल खारिज का निपटारा एक सप्ताह में करे या फिर एक दिन का वेतन कटाने को तैयार रहें ।उक्त बाते किशनगंज के अपर समाहर्ता ब्रजेश कुमार ने बहादुरगंज प्रखंड के सभागार में अंचलाधिकारियों ,अ़ंचल निरीक्षकों एवं राजस्व कर्मचारियों को शख्त लहजों में हिदायत देते हुए कहा है ।जहाँ बहादुरगंज ,कोचाधामन ,दिघलबैंक और टेढ़ागाछ के अंचलाधिकारियों सहित अन्य लोग मौजूद थे ।






किशनगंज एडीएम एवं एल आर डी सी ने स़ंयुक्तरुप से इस बैठक को आहूत की थी ।उक्त बैठक राजस्व के लंवित मुद्दों के निपटारे से सम्वंधित था ।जिलाधिकारी किशनगंज के निर्देश पर बुलाई गई इस बैठक में लंवित दाखिल खारिज का मुद्दा विशेष रुप से छाया रहा ।ए डी एम ने उपस्थित अंचलाधिकारियों ,अंचल निरीक्षकों एवं राजस्व कर्मचारियों को एक सप्ताह के अंदर लंवित दाखिल खारिज वादों को निपटा लेने का निर्देश दिया ।अन्यथा इन वादों के लंवित रहने की अवस्था में एक दिन के वेतन की कटौती की जाऐगी ।जैसा कि इन चारों अंचलों से प्राप्त प्रतिवेदनों के अनुसार दाखिल खारिज के दर्जनों मामले पिछले दो बर्षों से कुछ कारणवश लंवित पड़े हैं ।जिस पर जिलाधिकारी महोदय ने कड़ा रुख अख्तियार किया हुआ है ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :




किशनगंज : अपर समाहर्ता ने बैठक कर लंबित दाखिल खारिज के जल्द निपटारे का दिया निर्देश