भारत : कोरोना के 36 हजार से अधिक नए मरीज मिले, रिकवरी दर बढ़ कर 97.54% हुई

SHARE:

देश /डेस्क

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में देश में 36,571 नए COVID19 के मरीज मिले है ।वहीं  रिकवरी रेट बढ़कर 97.54 % हो गई है।स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बताया गया की  वर्तमान में सक्रिय मामलों का आंकड़ा 3,63,605 है जो पिछले 150 दिनों में सबसे कम है। वहीं 36,555 लोग कोरोना से रिकवर भी हुए हैं।


देश में कोविड वैक्सीनेशन का आंकड़ा 57.16 करोड़ (57,16,71,264) के पार पहुंच गया है।मालूम हो की गुरुवार शाम 7 बजे तक वैक्सीन की 48.84 लाख से ज़्यादा डोज़ लगाई गईं है ।आईसीएमआर द्वारा बताया गया की 19 अगस्त तक कुल 50,26,99,702 सैंपल्स टेस्ट किए गए हैं, जिसमें से कल 18,86,271 सैंपल्स टेस्ट किए गए हैं ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :




सबसे ज्यादा पड़ गई