Search
Close this search box.

बिहार : बीजेपी 50 लाख परिवारों को बांटेगी झोला ,नेताओ को दिया गया टास्क

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पटना /संवादाता

भाजपा अब झोला के सहारे घर-घर पहुंचने की तैयारी कर रही है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक पचास लाख परिवार तक पहुंचने को लेकर भाजपा अब झोला का वितरण करेगी ।झोला वितरण अभियान में सांसदों,मंत्रियों,विधायकों समेत पार्टी के तमाम पदाधिकारियों को लगाया जाएगा ।सांसदों व विधायकों को टास्क भी दे दिया गया है, जिसे हर हाल में पूरा करना है।झोला वितरण का शुभारंभ 14 अगस्त से किया जाएगा।प्रदेश कार्यालय में इसकी शुरूआत के बाद 16 अगस्त से 21 अगस्त तक सभी जिला मुख्यालयों में झोला वितरण अभियान की शुरूआत की जाएगी।

गौरतलब हो की केंद्र सरकार द्वारा आगामी नवंबर माह तक के लिए मुफ्त अनाज दिया जा रहा है ।जिसका लाभ पार्टी को मिले और लोगो को इसकी जानकारी हो कि अनाज मोदी सरकार द्वारा दिया जा रहा है उसके लिए इस अभियान की शुरुआत की जा रही है ।






झोला पर पीएम मोदी की तस्वीर,भाजपा का कमल निशान,पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना लिखा हुआ साथ ही स्थानीय सांसद व विधायक की तस्वीर छपी होगी। भाजपा के कार्यकर्ता डीलर के यहां पहुंच कर भी लाभुकों को यह झोला वितरित करेंगे। बिहार में झोला वितरण अभियान की सफलता को लेकर मुख्यालय स्तर पर कार्यक्रम प्रभारी सह प्रभारी बनाया गया है। प्रदेश स्तर पर पूर्व विधान पार्षद व उपाध्यक्ष राधामोहन शर्मा को यह जिम्मेदारी दी गई है। वहीं जिला स्तर पर भी कार्यक्रम प्रभारी बनाए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार बीजेपी नेतृत्व ने सभी सांसदों को 1 लाख व विधायकों को 25 हजार झोला वितरण का लक्ष्य दिया है। कार्यक्रम को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा जा रहा है ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :




बिहार : बीजेपी 50 लाख परिवारों को बांटेगी झोला ,नेताओ को दिया गया टास्क

× How can I help you?