भारत : कोरोना के 38 हजार से अधिक नए मरीज मिले,497 की हुई मौत

SHARE:

दिल्ली :बुधवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 38,353 नए कोरोना केस आए और 497 संक्रमितों की जान चली गई है. वहीं देशभर में पिछले 24 घंटे में 40013 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी एक्टिव केस में 2,157 की कमी आयी है. देश में इस वक्त कुल एक्टिव मरीजों की संख्या  3,86,351 है, जो पिछले 140 दिनों में सबसे कम है. वहीं रिकवरी रेट बढ़कर 97.45% पर पहुंच गया है. 

महामारी से कुल संक्रमितों की संख्या तीन करोड़ 20 लाख 36 हजार पहुंच चुकी हैं. इनमें से 4 लाख 29 हजार 197 लोगों की मौत हो चुकी है. अच्छी बात ये है कि अबतक 3 करोड़ 12 लाख 20 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या अब चार लाख से कम है. कुल 3 लाख 86 हजार लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है. 






देश की अन्य खबरें पढ़ें :




सबसे ज्यादा पड़ गई