भारत : कोरोना के 42 हजार से अधिक नए मरीज मिले,533 की हुई मौत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

दिल्ली :देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 42,982 नए मरीज मिले हैं ।वहीं  41,726 लोगो को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है ।जबकि 533 लोगों की कोरोना से मौत हुई। देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ कर  3,18,12,114 पहुंच गया है ।स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा बताया गया की सक्रिय मामलो की संख्या 4,11,076 है।वहीं  कुल रिकवरी: 3,09,74,748 है ।स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बताया गया की बीमारी से अभी तक देश में कुल 4,26,290 लोगो की मौत हुई है ।






स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बताया गया कीदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस की 37,55,115 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 48,93,42,295 हो गया है ।






वेबसाइट पर बहुत ही सस्ते दर पर विज्ञापन देकर अपने बिजनेस को लाखो लोगो तक पहुंचाए ।संपर्क करे :9431267283 

आज की अन्य खबरें पढ़े :




भारत : कोरोना के 42 हजार से अधिक नए मरीज मिले,533 की हुई मौत

error: Content is protected !!