Search
Close this search box.

किशनगंज : दफ्तरी मेगामार्ट से एक व्यक्ति का 3.70 लाख रुपया हुआ चोरी,पीड़ित ने थाने में की शिकायत,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /अब्दुल करीम

शहर के प्रसिद्ध दफ्तरी मेगामार्ट से एक व्यक्ति का 3 लाख 70 हजार रुपया चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। मालूम हो की पीड़ित द्वारा थाना  एवं एसपी कुमार आशीष को लिखित आवेदन देकर मदद की गुहार लगाई गई है। एसपी कुमार आशीष को दिए गए लिखित आवेदन में पीड़ित  मो० शमी अख्तर पिता स्व० मुजीबुर रहमान स्थायी निवासी ग्राम घोष पोस्ट गांधरघोष थाना बायसी जिला पूर्णियों ने कहा है कीवो दिनांक 27.07.2021 को एस० बी० आई० शाखा किशगनंज गांधी चौक से खाता संख्या 11240032334 से चार लाख रूपया निकाले और झोला में 3,50,000/- रूपया रखे बाकि रूपया पॉकेट में रख कर मार्केटिंग करने दफ्तरी मेगा मार्ट GS.T.N 10AAHCD2963T12G नीमचंद रोड किशनगंज में गया ।






दिए गए लिखित आवेदन में पीड़ित ने लिखा है कि में नियमानुसार रूपया भरा बैग काउंटर पर जमा कर कूपन प्राप्त किए और अन्दर में मार्केटिंग किए जब में काउन्टर पर बेग लेने गया तो मेरा बैग और मेरे साथी जो थे उनका बैग जिसमें बेग अन्दर था जिसमें मेरे साथी का लगभग बीस हजार रूपया स्टेट बैंक का ए० टी० एम०, स्टेट बैंक का चेक बुक यूनियन बैंक का चेकबुक ए० टी० एम०, ड्राइविंग लाईसेन्स स्कूल का मोहर इत्यादि था वह बैग हमलोगों का वहाँ से गायब हो गया जब मैं मालिक को बोला तो उन्होंने सी० सी० टी० बी० फूटेज भी देखा और सी० सी० टी० बी० फूटेज से भी स्पष्ट होता है कि मेरा बैग मॉल के स्टाफ व मालिक के मिलीभगत से रूपया भरा बैग चोरी कर लिया है।वहीं घटना के बाद सीसीटीवी कैमरे में एक युवक बैग ले जाते हुए दिख रहा है ।फिलहाल पुलिस पूरे मामले के पड़ताल में लगी हुई है और जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




किशनगंज : दफ्तरी मेगामार्ट से एक व्यक्ति का 3.70 लाख रुपया हुआ चोरी,पीड़ित ने थाने में की शिकायत,जांच में जुटी पुलिस

× How can I help you?