किशनगंज :जिला कृषि पदाधिकारी की निगरानी में बनी टीम ने प्रखंड के गांगी हाट स्थित एक यूरिया रखे अवैध गोदाम में किया छापेमारी, थाने में मामला दर्ज

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /देवाशीष चटर्जी

जिला कृषि पदाधिकारी की निगरानी में बनी टीम ने प्रखंड के गांगी हाट स्थित एक यूरिया रखे अवैध गोदाम एव हार्डवेयर दुकान में छापेमारी करने का मामला प्रकाश में आया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते दिनों बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गांगी पंचायत के गांगी हाट में मो सोहराब पिता मो आलम के द्वारा अवैध रूप से यूरिया का स्टॉक कर यूरिया को अवैध तरीके से बिक्री करने की शिकायत जिला कृषि पदाधिकारी को मिली थी।






सूचना मिलते ही जिला पदाधिकारी किशनगंज के दिशा निर्देश पर जिला कृषि पदाधिकारी प्रवीण कुमार झा की निगरानी में बनी एक टीम बहादुरगंज थाने की पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त रूप से गांगी हाट पहुंची।जहां सूचना के आधार पर मो सोहराब के हार्डवेयर दुकान एवम पास ही मो सोहराब के द्वारा भाड़े पर मो सहीद के मकान में बने एक गोदाम में छापेमारी अभियान चलाया।छापेमारी के दौरान गोदाम के अंदर से भारी मात्रा में भंडारित किये गए शक्तिमान यूरिया बरामद हुआ।

जिसे छापेमारी दल के द्वारा गोदाम को सील करते हुए घटना की लिखित शिकायत जिला कृषि पदाधिकारी के द्वारा बहादुरगंज थाने में दी गई।थानाध्यक्ष बहादुरगंज संजय कुमार ने जिला कृषि पदाधिकारी के द्वारा दिये गए आवेदन के आधार पर मो सोहराब के विरुद्ध थाना कांड संख्या 216/21 धारा एफसीओ3(3)’एफसीओ 4,एफसीओ 5,एफसीओ 7 एवम 7 एसेंसियल एक्ट 1985 के तहत मामला दर्ज कर अग्रतर कानूनी कार्यवाही में जुट गई है।




आज की अन्य खबरें पढ़े :




किशनगंज :जिला कृषि पदाधिकारी की निगरानी में बनी टीम ने प्रखंड के गांगी हाट स्थित एक यूरिया रखे अवैध गोदाम में किया छापेमारी, थाने में मामला दर्ज