Search
Close this search box.

किशनगंज :बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सुनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /संवादाता

आज प्रधानमंत्री के 79 वी मन की बात के प्रसारण को नगर अध्यक्ष कुमार विशाल उर्फ डब्बा के अध्यक्षता में धर्मगंज में अशोक गुप्ता के निवास स्थान में बूथ नंबर 269,270,271 के बूथ अध्यक्ष की मौजूदगी में सभी कार्यकर्ताओ ने सुना। जिसमें प्रधानमंत्री जी के द्वारा देश को सम्बोधित करते हुए विभिन्न मुद्दों का जिक्र किया गया , नए तकनीक को अपनाने पर विशेष जोर दिया गया ,केला से फाइबर तैयार कर नए उत्पाद तैयार करना , केला के आटा से तैयार मिठाई बनाने के लिए , विशेष बातें बतलाई गई , नए अविष्कार और नए आइडिया अपनाने की बात कही गई और अंत में कोविड से सावधानी बरतने की बात कहते हुए आने वाले त्योहारों एवं स्वतंत्रा दिवस की शुभकामनाएं दी गई।






इस कार्यक्रम में पंकज कुमार साहा उर्फ मानू जिला उपाध्यक्ष,जय किशन प्रसाद कुशवाहा जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी,कुमार विशाल उर्फ डब्बा नगर अध्यक्ष (नगर मंडल किशनगंज),मनोज तिवारी (नगर महामंत्री),शंकर गुप्ता नगर उपाध्यक्ष,अरविंद मंडल नगर महामंत्री,सुधीर दास निवर्तमान जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति एवं जनजाति मोर्चा,राजा शर्मा, विक्की उर्फ अंकुश कार्यालय मंत्री विधि प्रकोष्ठ ,अशोक गुप्ता नगर अध्यक्ष अति पिछड़ा मंच , सहोदर पंडित, बूथ नंबर 263 हवाई अड्डा अध्यक्ष विश्वजीत कुमार,संतोष कुमार, अजय साह, नगर मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता कौशल कुमार आनंद आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




किशनगंज :बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सुनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात

× How can I help you?