बिहार :जदयू प्रदेश कार्यसमिति बैठक में बोले सीएम नीतीश कुमार ,कुछ लोग पब्लिसिटी स्टंट के लिए हम पर बोलते हैं

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पटना /संवादाता

जेडीयू प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आज पटना स्थित पार्टी मुख्यालय में आयोजित की गई ।बैठक में जदयू के तमाम नेताओं के साथ सीएम नीतीश कुमार भी मौजूद रहे ।बैठक को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि लोगों की सेवा करना हमारा धर्म है ।उन्होंने नेताओ से आव्हान करते हुए कहा जनता के बीच जाएं, जो कमी रह गई है, उसे बताएं, फिर उसका समाधान निकाला जाएगा’।वहीं विपक्ष पर बिना नाम लिए हुए निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कुछ लोग पब्लिसिटी के लिए हम पर बोलते हैं’ ।उनके पास न तथ्य और न जानकारी होती है ।

बैठक में मौजूद नेता एवं मंत्री






सीएम ने कहा राजनीति हमलोगों के लिए सेवा का जरिया है और हम सेवा कर रहे है ।वहीं केंद्रीय मंत्री सह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने कहा कि  हमलोगों ने पार्टी में महिलाओं को 33 फीसदी से ज्यादा जगह दी है, आगे 50 फीसदी बढ़ाने की कोशिश होगी, समाज से हमारा संपर्क और संवाद कायम रहे ।उन्होंने कहा हर घर में पार्टी का झंडा लहराए, हर बूथ से लेकर जिला स्तर तक ध्यान रखना है’ ।

बैठक में सीएम नीतीश कुमार ने पदाधिकारियों को पार्टी की मजबूती, सांगठनिक विस्तार, पार्टी के कार्यक्रम, सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने समेत अनेक विषयों पर निर्देश दिया है ।

बैठक में मंत्री संजय झा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, मंत्री अशोक चौधरी, उपेंद्र कुशवाहा, मंत्री विजय चौधरी ने भी पार्टी की मजबूती को लेकर अपने विचार रखे ।






आज की अन्य खबरे पढ़े :




बिहार :जदयू प्रदेश कार्यसमिति बैठक में बोले सीएम नीतीश कुमार ,कुछ लोग पब्लिसिटी स्टंट के लिए हम पर बोलते हैं