नई दिल्ली: तीन नए कृषि कानूनों के विरुद्ध दिल्ली की सीमा पर आंदोलन कर रहे कथित किसानों ने मानसून सत्र के चलते संसद घेराव की अपील की थी। इसी क्रम में आज किसानों की दिल्ली पुलिस के अफसरों के साथ बैठक हुई। पुलिस ने किसानों को मनाने का पूरा प्रयास किया। पुलिस चाहती है कि किसान संसद के बाहर की जगह अपना प्रदर्शन कहीं और कर लें। इसके लिए उन्हें मनाने की कोशिश की जा रही है।
वही मीटिंग के पश्चात् किसान नेता दर्शन पाल ने बताया कि पुलिस से बात हुई। हमने पुलिस से बोला है कि 22 जुलाई को 200 व्यक्ति संसद जाएंगे तथा वहां किसान संसद चलाएंगे। हमने संसद के घेराव की बात कभी नहीं कही।हमें आशा है कि हमें मंजूरी प्राप्त होगी। मीटिंग से पहले भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने ट्वीट कर बताया था कि वह 22 जुलाई को उनके 200 व्यक्ति संसद जाएंगे। उन्होंने विपक्ष के व्यक्तियों से भी अपनी बात सदन में उठाने को कहा।
इसके साथ ही दिल्ली एनसीआर के 7 मेट्रो स्टेशनों (जनपथ, लोक कल्याण मार्ग, पटेल चौक, राजीव चौक, केंद्रीय सचिवालय, मंडी हाउस, उद्योग भवन) को अलर्ट पर रखा गया। जिससे आवश्यकता पड़ने पर कभी भी बंद करवाया जा सके। दिल्ली मेट्रो पुलिस ने मेट्रो को चिट्ठी लिखकर बताया है कि मॉनसून सत्र में किसानों ने संसद के घेराव की घोषणा की है। इसके मद्देनजर आवश्यकता पड़ने पर इन मेट्रो स्टेशनों को बंद किया जा सकेगा। हालांकि अभी दिल्ली मेट्रो की ओर से कोई उत्तर नहीं आया है मगर दिल्ली पुलिस के पास खबर है कि मानसून सत्र के चलते प्रदर्शनकारी मेट्रो ट्रेन के माध्यम से बड़ी संख्या में संसद के आसपास पहुंच सकते हैं।बता दे कि इससे पहले 26 जनवरी को किसानों ने दिल्ली में रैली की थी जिसमे उपद्रवियों द्वारा बड़े पैमाने पर उपद्रव किया गया था ।इसके
आज की अन्य खबरें पढ़े :
- खुशखबरी:माता गुजरी कॉलेज ऑफ फार्मेसी में अब होगी एम फार्मा की पढ़ाई,छात्र छात्राओं को नहीं जाना पड़ेगा बाहर किशनगंज /प्रतिनिधि माता गुजरी विश्वविद्यालय, किशनगंज के अंतर्गत आने वाले माता गुजरी कॉलेज ऑफ फार्मेसी को फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मास्टर ऑफ फार्मेसी कोर्स, फार्मास्युटिक्स (15 सीट), फार्माकोलोजी (15 सीट) एवं फार्मास्युटिकल एनालिसिस (15 सीट) इन … Read more
- कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के दानिश इकबाल अध्यक्ष, रंजीत मंडल बनाए गए उपाध्यक्षकोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम मंत्री मंडल सचिवालय पटना के संकल्प संख्या 384 दिनांक 18 नवंबर 2016 में निहित प्रावधान के आलोक में कोचाधामन प्रखंड के प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों को नोमित कर … Read more
- पंचांग:गुरुवार, अप्रैल 10, 2025 का विस्तृत पंचांगतिथि त्रयोदशी – 25:03:33 बजे तक नक्षत्र पूर्वा फाल्गुनी – 12:25:16 बजे तक करण कौलव – 11:58:33 बजे तक, तैतिल – 25:03:33 तक पक्ष :शुक्ल योग वृद्धि – 18:57:42 बजे तक वार: गुरूवार सूर्य व चन्द्र से … Read more
- किशनगंज:महिला संवाद कार्यक्रम को लेकर बैठक आयोजितकिशनगंज /प्रतिनिधि जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में महिला संवाद कार्यक्रम को लेकर मंगलवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिला पदाधिकारी के कार्यालय वेश्म में आयोजित कार्यशाला में, ग्रामीण विकास विभाग , बिहार सरकार के … Read more
- किशनगंज:ट्रेन में सफर के दौरान महिला की तबीयत बिगड़ी, सदर अस्पताल में भर्तीसंवाददाता/ किशनगंज ट्रेन में सफर के दौरान एक महिला की तबीयत बिगड़ गई। बुधवार सुबह अप पदातिक एक्सप्रेस के किशनगंज रेलवेस्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर रूकते ही परिजनों ने उसे ट्रेन से नीचे उतारा और आरपीएफ … Read more
- तेघरिया रेल गुमटी के समीप घायल अवस्था में मिला अज्ञात व्यक्ति,अस्पताल में करवाया गया भर्ती112 टीम ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती संवाददाता/ किशनगंज तेघरिया रेल गुमटी के समीप सर्विस रोड पर एक व्यक्ति घायलावस्था में पड़ा मिला। मंगलवार देर रात स्थानीय लोगों की नजर सर्वप्रथम अज्ञात व्यक्ति पर पड़ी। वह … Read more
- आगलगी की घटना से बचाव को लेकर चलाया जा रहा है जागरूकता अभियानकिशनगंज/प्रतिनिधि आग लगने की घटना से बचाव को लेकर अग्निशमन विभाग के द्वारा शहरी, प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों व विभिन्न निजी संस्थानों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।अनुमंडल अग्निक पदाधिकारी मदन कुमार के नेतृत्व में कार्यक्रम … Read more
- पैक्स निर्वाचन क्षेत्रों में पुख्ता सुरक्षा इंतजाम के बीच मतदाताओं ने उत्साहित होकर डाला वोटरणविजय पौआखाली: जिले के ठाकुरगंज प्रखंड के नगर पंचायत पौआखाली सहित दल्लेगांव और रसिया पैक्स निर्वाचन क्षेत्रों में पुख्ता सुरक्षा इंतजाम के बीच बुधवार को शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हो गया है. सुबह सात बजे से … Read more
- तेज रफ्तार प्लाई लदी ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे मारी पलटी।।बहादुरगंज /किशनगंज गलगलिया बहादुरगंज मुख्य मार्ग एन एच 327 इ पर नसीमगंज चौक के समीप असम से पूर्णिया जा रही प्लाई लदी ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गयी। जहां इस घटना मे ट्रक चालक को आंशिक … Read more
- किशनगंज : लो वोल्टेज की समस्या से उपभोक्ता परेशान, सुधार की मांगटेढ़ागाछ/किशनगंज/मनोज कुमार टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय स्थित हाटगाँव पंचायत के वार्ड संख्या 07 एवं 12 में बीते तीन महीना से लो वोल्टेज की गंभीर समस्या चल रही है।उपभोक्ता लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे हैं। लेकिन विभागीय … Read more
- नाबालिग लड़की को किशनगंज रेलवे स्टेशन में किया गया बरामदकिशनगंज/ संवाददाता किशनगंज आरपीएफ ने मंगलवार की शाम को रेलवे स्टेशन स्थित आरक्षण काउंटर के पास से एक नाबालिग लड़की को बरामद किया है।आरपीएफ ने नाबालिग लड़की के साथ एक युवक को भी हिरासत में लिया है।नाबालिग … Read more
- किशनगंज:विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार पांच लोगों को भेजा गया जेलकिशनगंज/ संवाददाता किशनगंज में उत्पाद विभाग और पुलिस के द्वारा शराब तस्करों और पियक्कड़ों के खिलाफ लगातार कारवाई की जा रही है। उसी क्रम में जिले के दो अलग अलग स्थानों से 851लीटर विदेशी शराब के साथ … Read more
- वक्फ कानून के विरोध में आगामी 20 अप्रैल को बड़ी सभा का होगा आयोजन संवाददाता/ किशनगंज वक्फ संशोधन कानून लागू होने के बाद विपक्षी दलों के नेताओं के साथ साथ मुस्लिम संगठनों में नाराजगी का माहौल है।जिसे लेकर आगामी 20 अप्रैल से किशनगंज में आंदोलन की शुरुआत होगी । आयोजित होने … Read more
- बहादुरगंज में भाजपा नेताओं की बैठक आयोजित,आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर हुई चर्चा किशनगंज /प्रतिनिधि बुधवार को बहादुरगंज में भारतीय जनता पार्टी की बैठक आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष किसलय सिन्हा के द्वारा किया गया। सर्वप्रथम पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तेलचित्र पर पुष्प अर्पित … Read more
- किशनगंज रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ द्वारा की गई कारवाई में आधा दर्जन नाबालिग को करवाया गया मुक्तकिशनगंज रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने चाइल्ड लाइन के सहयोग से कार्रवाई करते हुए 6 बच्चों को मुक्त करवाया है। बच्चों को बाल मजदूरी के लिए दूसरे शहरों में ले जाया जा था था।यह कार्रवाई ऑपरेशन एएचटीयू … Read more
- किसान सम्मान निधि रजिस्ट्रेशन के लिए पंचायत भवन में शिविर का हुआ आयोजनबहादुरगंज/किशनगंज/निशांत प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों के आनलाईन रजिस्ट्रेशन को लेकर बहादुरगंज प्रखंड के भाटाबाडी पंचायत भवन में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में राजस्व कर्मचारी, किसान सलाहकार तथा अन्य कर्मियों ने पंचायत के वार्ड … Read more
- संतमत सत्संग को लेकर निकाली गई भव्य कलश शोभा यात्राबहादुरगंज/किशनगंज/निशांत प्रखंड के झिंगाकाटा इस्तमारार पंचायत के बांसबाड़ी दहगांव गांव में दो दिवसीय सत्संग की भव्य आयोजन की तैयारी पूरी कर ली गयी है। बुधवार को सत्संग समारोह का शुभारंभ किया जायेगा। सत्संग समारोह में महर्षि मेंहीं … Read more
- आशीर्वाद सह परामर्श पद यात्रा निकालने की नहीं मिली अनुमतिसंवाददाता /किशनगंज वक्फ संशोधन कानून बनने के बाद किशनगंज में प्रशाशन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है ।जिला प्रशासन के द्वारा किसी भी तरह के जुलूस या धरना प्रदर्शन करने के लिए अनुमति को आवश्यक कर दिया … Read more
- किशनगंज:गौशाला से मवेशी की हुई चोरी, जांच में जुटी पुलिससंवाददाता/किशनगंज शहर के पूरबपाली में ध्यान फाउंडेशन के द्वारा संचालित गौशाला से मवेशी चोरी होने का मामला सामने आया है। गत दो मार्च को घटित घटना के बाद गौशाला की पर्यवेक्षिका ज्योति देवी के लिखित शिकायत पर … Read more
- किशनगंज में रेलवे कर्मचारियों ने दिया धरना ,रेल प्रशासन के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शनसंवाददाता/ किशनगंज किशनगंज में एन एफ रेलवे इम्पलाईज यूनियन से जुड़े दर्जनों सदस्यों के द्वारा मंगलवार को विभिन्न मांगों को लेकर सीनियर सेक्सशन इंजिनियर वर्क्स परिसर मे एक दिवसीय धरना दिया गया ।इस दौरान सदस्यों ने अधिकारियों … Read more
- आज का पंचांग:बुधवार, अप्रैल 9, 2025 का विस्तृत पंचांगतिथि द्वादशी – 22:58:20 बजे तक नक्षत्र मघा – 09:57:54 बजे तक करण बव – 10:03:48 बजे तक, बालव – 22:58:20 तक पक्ष :शुक्ल योग गण्ड -: 18:24:27 बजे तक वार :बुधवार सूर्य व चन्द्र से संबंधित … Read more
- वक्फ संशोधन कानून लागू:बिहार के अररिया में कैंडल मार्च निकाल कर किया गया प्रदर्शनअररिया: अरुण कुमार विपक्षी पार्टियों के विरोध के बावजूद देश में आज से वक्फ संशोधन कानून को लागू कर दिया गया है ।जिसके बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों में नाराजगी व्याप्त है ।मालूम हो कि केंद्र सरकार … Read more
- कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ अत्याचार एवं यौन उत्पीड़न को लेकर चलाया गया जागरूकता अभियान सीमा सुरक्षा बल में कार्यरत महिला जवानों को किया गया जागरूक किशनगंज /प्रतिनिधि राहत संस्था, आई पार्टनर इंडिया और सीमा सुरक्षा बल किशनगंज के संयुक्त तत्वाधान में कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न के रोकथाम निषेध और निवारण अधिनियम … Read more
- किशनगंज के युवाओं को स्टार्टअप बिहार से मिली 50 लाख रुपये की फंडिंगराजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय किशनगंज के तीन होनहार छात्रों व किशनगंज के दो युवाओं ने अपने अनोखे स्टार्टअप आइडिया के दम पर स्टार्टअप बिहार योजना के तहत ₹50,00,000 (पचास लाख रुपये) की सीड फंडिंग हासिल की है। यह … Read more
- शतरंज चैंपियन धान्वी कर्मकार को राज्य शतरंज संघ ने किया सम्मानितबोधगया स्थित संबोधी रिजॉर्ट में अखिल बिहार शतरंज संघ द्वार वार्षिक सम्मान समारोह में किशनगंज जिले की द्वितीय वरीयता प्राप्त शतरंज खिलाड़ी धान्वी कर्मकार को सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें बीते वर्ष में बिहार राज्य अंडर-11 … Read more
- जिला परिषद सदस्य नासिक नदीर आज करेंगे आशीर्वाद व परामर्श पदयात्रा का शुभारंभकोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम जिला परिषद सदस्य इंजीनियर नासिक नदीर आज (मंगलवार)आशीर्वाद व परामर्श पदयात्रा का शुभारंभ करेंगे।आगामी आठ अप्रैल से 19 अप्रैल तक आशीर्वाद एवं परामर्श पदयात्रा चलेगा। इस बाबत जिला परिषद सदस्य इंजीनियर नासिक नदीर … Read more