बंगाल : नक्सलबाड़ी में 200 से अधिक परिवारों ने तृणमूल कांग्रेस का थामा दामन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

विधानसभा चुनाव की तरह पंचायत पर भी तृणमूल कांग्रेस का ही पल्ला भारी होते दिख रहा है। आगामी पंचायत सभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों में हलचल तेज हो गयी है। सभी राजनीतिक पार्टीयों ने पंचायत पर कब्जा करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। वहीं लगातार विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता अपने पार्टीयों को छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं। इस क्रम में रविवार की देर संध्या 200 परिवारों ने अन्य पार्टियों को छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गये।






इस संबंध में जानकारी देते हुए तृणमूल कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष अमर सिन्हा ने बताया कि तृणमूल कांग्रेस की ओर से नक्सलबाड़ी प्रखंड के केटाबुरजोत इलाके से 150 तथा फेकनाजोत इलाके से 60 परिवारों को उक्त इलाकों में एक कार्यक्रम के माध्यम से तृणमूल कांग्रेस में शामिल किया गया। शामिल होने वाले सभी सदस्यों को पार्टी का झंडा पकड़ा कर उनका स्वागत किया गया । उन्होंने कहा राज्य सरकार के द्वारा सहायता कार्य करते देखकर व समाज के लिए किए जा रहे सराहनीय कार्यों से प्रेरित होकर वेलोग तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने वाले सभी नए सदस्यों को उचित मान व मर्यादा मिलेगी ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




बंगाल : नक्सलबाड़ी में 200 से अधिक परिवारों ने तृणमूल कांग्रेस का थामा दामन