बिहार :बिजली तार के चपेट में आने पर युवक की मौत, विरोध में सड़क जाम एवं तोड़फोड़

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा : हाई टेंशन तार की चपेट में आने से एक युवक कि मौत का मामला प्रकाश में आया है। घटना रजौली के बलिया गाँव की है । जहा 11 हजार बिजली के हाईटेंशन तार के संपर्क में आने से 40 वर्षीय युवक का घटना स्थल पर मौत हो गई। घटना से नाराज़ परिजनों ने शव को बिजली विभाग के गेट पर रख कर जम कर हंगामा किया है ।

मृत्तक के पुत्र सोनू कुमार ने बताया कि पूरे बलिया गाँव के ग्रामीण ने 5 दिन से लगातार बिजली विभाग को सूचना दिया जा रहा था। लेकिन बिजली विभाग की लापरवाई के कारण ठीक नहीं किया गया जिसके कारण यह मौत हुई है ।बताया जाता है कि बलिया ग्राम के खेत बधार में 5 दिन से 11 हजार का तार झूल रहा था ,जब सुबह युवक शौच के लिए खेत की ओर जा रहाथा ,इसी बीच 11 हजार तार के संपर्क में आ गया। युवक जिसका घटना स्थल पर हुआ मौत हो गयी । ग्रामीणों ने रजौली अनमण्डलीय अस्पताल लाया जहां चिकित्सक ने देखते के साथ मृत घोषित कर दिया गया।उसके बाद परिजनों एवं ग्रामीणों ने बिजली विभाग में जमकर हंगामा मचाया और तोड़ फोड़ किया । घटना स्थल पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है और लोगो को शांत करने की कोशिश में जुटी हुई है ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

बिहार :बिजली तार के चपेट में आने पर युवक की मौत, विरोध में सड़क जाम एवं तोड़फोड़