श्रेहान को है बॉन मैरो ट्रांसप्लांटेशन की आवश्यकता,इलाज में खर्च होंगे 27 लाख रूपये
सोशल मिडिया के जरिए मुहीम चलाकर श्रेहान के परिजनों तक पहुँचायी जा रही है आर्थिक मदद
Mother’s Account
Name- Mampi Das Ghosh
A/C No – 36568229631
IFSC – SBIN0012414 ,branch name :Tapan
Uncle’s Gpay – 9475100955
Upi id – rock.tanvik.nill@oksbi
Ac Holder – Uttam Kumar Majumdar इस खाते में यथा संभव सहायता राशि भेज कर आप भी करे मदद ।राशि सीधे बच्चे की मां और चाचा के खाते में जाएगा
किशनगंज/ रणविजय
कहते हैं कि किसी की जान बचाने का अगर आपको मौका मिले तो अवश्य ही प्रयास करना चाहिए,क्या पता आपका एक छोटा सा प्रयास से किसी की जान बच जाएं।ऐसा ही एक प्रयास किशनगंज जिले के हरदिल अजीज युवा पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष के द्वारा किया गया है श्रेहान की जान बचाने के ख़ातिर।दरअसल,पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष का एक वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिनमें वे श्रेहान नामक बच्चे के इलाज हेतु बच्चे के परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान किये जाने की लोगों से मार्मिक अपील करते नज़र आ रहे हैं।
इतना ही नही,उनके पहल पर श्रेहान के इलाज हेतु पुलिस परिवार किशनगंज के तरफ से भी आर्थिक सहायता की गई है।पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष और उनकी पुलिस टीम की एक बच्चे की जान की रक्षा के प्रति संवेदनशीलता की चहुंओर प्रशंसा हो रही है।वायरल वीडियो में बच्चे की इलाज के खातिर पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष की मार्मिक अपील का लोगों में तेजी से खास असर पड़ेगा,ऐसा बच्चे के इलाज हेतु परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान कराने की मुहीम में जुटें मददगारों का मानना है। दरअसल माम्पी दास घोष का पुत्र श्रेहान गंभीर बीमारी से ग्रसित है उनके शरीर में स्वस्थ लाल रक्तकण की कोशिकाओं का निर्माण नही हो पाने की वजह से उनका बॉन मैरो ट्रांसप्लांटेशन होना है और डॉक्टरों के मुताबिक इसके लिए इलाज में लगभग 27 लाख रूपये का खर्च आएगा,जिनका उपाय करना श्रेहान के माता पिता या उनके परिवार के लिए असंभव है।श्रेहान की चिंताजनक हालत और उनके माता पिता व परिवार वालों की तड़प और असहनीय पीड़ा को देखते हुए पिछले सप्ताह से मीडिया के कुछ एक बंधुओं द्वारा सोशल मिडिया के जरिए श्रेहान के इलाज में माता पिता को आर्थिक सहायता प्रदान कराने हेतु एक मुहीम की शुरुआत की गई है।जिसका खासा असर देखने को मिलने लगा है।जिले के विभिन्न जगहों से श्रेहान के माता और चाचा के बैंक खाते को सार्वजनिक कर लोगों से आर्थिक सहायता की गुहार लगायी गई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक श्रेहान के इलाज में मदद के लिए अबतक 4 लाख से अधिक की राशि को लोग डोनेट कर चुके हैं।हालाँकि 22 से 23 लाख रुपयों की अभी और सख्त जरूरत है जो उम्मीद है उसकी भी पूर्ति धीरे धीरे हो जाएगी।बच्चे की जान बचाने की मुहीम से प्रभावित होकर पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष का दिल भी कहने लगा कि क्यों ना एक प्रयास कर बच्चे की जान बचाने की इस नेक मुहीम का हिस्सा बना जाएं और आमलोगों से मदद की अपील की जाए,ताकि जल्द से जल्द श्रेहान का इलाज सम्भव हो सके एवम् उसकी जान बचाई जा सके।और यही कारण है कि पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने एक मार्मिक वीडियो संदेश देकर लोगों से मदद की अपील की है।उधर श्रेहान के लिए लोगों से जितना बन पा रहा है वह उनकी मदद के लिए आगे आ रहे हैं। इसलिए आप भी अगर श्रेहान को मदद करना चाहते हैं तो इस पुनीत कार्य का हिस्सा अवश्य ही बनें।
आज की अन्य खबरें पढ़े :
- ठाकुरगंज में पंचायत समिति की समीक्षा बैठक आयोजित,पंचायत चुनाव पर चर्चा के साथ साथ योजनाओं के प्रगति की हुई समीक्षाप्रखंड विकास पदाधिकारी ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश किशनगंज/रणविजय ठाकुरगंज प्रखंड मुख्यालय के सभागार कक्ष में शनिवार को प्रखंड प्रमुख नूर जमाल अंसारी की अध्यक्षता में एक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य … Read more
- किशनगंज:बिजली विभाग द्वारा की गई छापेमारी,दर्ज करवाया गया मामलाकिशनगंज/प्रतिनिधि विद्युत विभाग के द्वारा शुक्रवार को विद्युत ऊर्जा चोरी के मामले में अभियान चलाया गया।कनीय अभियंता शक्ति कुमार के नेतृत्व में सदर थाना क्षेत्र के बेलवा पंचायत के टेंगरमारी गांव में एक घर में … Read more
- किशनगंज:आईएमए की नई कार्यकारिणी का हुआ गठन, डॉ एमएम हैदर बने अध्यक्षडॉक्टर सुब्रत प्रसाद बने उपाध्यक्ष,सचिव डॉक्टर अशोक प्रसाद,डॉक्टर एम एल जैन व डॉक्टर एसएल रामदास बने संरक्षक किशनगंज /प्रतिनिधि आईएमए की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है। शुक्रवार की शाम को रूईधासा स्थित डॉक्टर … Read more
- ओबीसी आवासीय उच्च विद्यालय की बीमार छात्राओं की स्थिति हुई सामान्यअस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद दोबारा एडमिट हुई थी दो छात्राएं किशनगंज /प्रतिनिधि फूड प्वाइजनिंग से सदर थाना क्षेत्र के महेश बथना स्थित पिछड़ा वर्ग कन्या प्लस टू आवासीय उच्च विद्यालय की बीमार छात्राओं … Read more
- जनता दरबार का हुआ आयोजन , मामले हुए निष्पादितकिशनगंज/प्रतिनिधि किशनगंज सदर थाना सहित जिले के थानों में शनिवार को जमीनी विवाद के निपटारे को लेकर जनता दरबार लगाया गया। किशनगंज सदर थाना में भी जनता दरबार लगाया गया।जिसमें फरियादी विवादों को सुलझाने पहुंच … Read more
- KishanganjNews:राष्ट्रीय लोक अदालत में 815 मामले हुए निष्पादितबैंक ऋण के कुल 515 मामले, टेलीफोन बिल के 33 मामले एवं फिनांस कम्पनी के 6 मामले सामने आए। किशनगंज/ प्रतिनिधि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय … Read more
- इंटर एक्टिव कार्यक्रम का हुआ आयोजन,जुट किसानों को दिए गए टिप्ससंवाददाता:बिपुल विश्वास भारतीय पटसन निगम लिमिटेड द्वारा स्थानीय जेसीआई कार्यालय के सभा भवन में इंटर एक्टिव कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में फारबिसगंज, अररिया जिला किसानों के साथ साथ कोशी, सीमांचल व मिथिलांचल क्षेत्र के … Read more
- रेतुआ नदी पर बांस की चचरी पुल बना लोगों की मजबूरी, आरसीसी पुल निर्माण की मांग हुई तेजसंवाददाता:विजय कुमार साह किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हवाकोल पंचायत स्थित रेतुआ नदी के खुरखुरिया घाट पर वर्षों से बनी बांस की चचरी पुल आज भी क्षेत्र के लोगों की मजबूरी बनी हुई … Read more
- भारत नेपाल सीमा पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन,SSB जवानों के साथ दौड़े आम लोगसंवाददाता:अरुण कुमार एसएसबी 56 वीं बटालियन की ओर से देश की एकता,अखंडता और संप्रभुता को अक्षुण्ण रखने को लेकर शनिवार को रन फॉर यूनिटी का आयोजन जोगबनी इंडो नेपाल बॉर्डर पर किया गया। जिसमें एसएसबी … Read more
- पुलिस ने 213 किलोग्राम गांजा के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तारसंवाददाता/किशनगंज किशनगंज में पुलिस को नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल हुई है।मालूम हो कि गलगलिया चेकपोस्ट पर वाहन जांच अभियान के दौरान गांजे की बड़ी खेप को पुलिस ने जब्त किया है।किशनगंज … Read more
- प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग प्रदर्शनी एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन,सफल छात्र छात्राओं को किया गया पुरस्कृतसंवाददाता/किशनगंज शनिवार को आदर्श मध्य विद्यालय पोठिया के प्रांगण में प्रखण्ड स्तरीय प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग प्रदर्शनी एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रखण्ड के विभिन्न संकुलों के विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने … Read more
- सांसद पप्पू यादव को सौंपा गया ज्ञापन,सेना कैंप अन्यत्र बनाने की मांगकोचाधामन(किशनगंज) सरफराज आलम कोचाधामन और बहादुरगंज अंचल अंतर्गत सतभीट्टा कन्हैयाबाड़ी सकोर नटुआ पाड़ा मौजा में प्रस्तावित सेना स्टेशन मामले को लेकर जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों ने पूर्णियां सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव से मिलकर एक … Read more
- किशनगंज:शिक्षक बन जिले के विद्यालयों में छात्र – छात्राओं को जागरूक कर रही है पुलिसछात्र – छात्राओं को ईआरएसएस, महिला सुरक्षा, चरित्र सत्यापन की दी जानकारी किशनगंज /प्रतिनिधि किशनगंज पुलिस कानून की बारीकियों को स्कूली बच्चों से रूबरू करवाने के लिए अब सीधे विद्यालयों में पहुंच रही है। जहां … Read more
- किशनगंज: पुलिस अधीक्षक ने किया सदर थाना का निरीक्षण,थाना में व्यवस्था का लिया जायजाकिशनगंज/प्रतिनिधि एसपी सागर कुमार ने शुक्रवार को सदर थाना का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान एसपी श्री कुमार ने कांडों की समीक्षा के साथ साथ थाना की साफ सफाई, आंगतुकों के पहुंचने को लेकर व्यवस्था आदि … Read more
- अग्नि पीड़ित परिवारों को विधायक द्वारा अनुग्रह अनुदान राशि का चेक किया गया प्रदान,तीन परिवारों को सौंपा गया चेकविजय कुमार साह/टेढ़ागाछ शुक्रवार को एआइएमआइएम विधायक तौसीफ आलम खजूरबाड़ी गाँव पहुँचे और अग्नि पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा दिया। उन्होंने आपदा प्रबंधन विभाग के तहत मिलने वाली अनुग्रह अनुदान … Read more
- कमाती में डे-नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आगाज़, विधायक तौसीफ आलम ने किया उद्घाटनकिशनगंज/विजय कुमार साह टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत धवेली पंचायत स्थित कमाती में शुक्रवार देर शाम खेल प्रेमियों के लिए एक यादगार पल देखने को मिला। यहाँ आयोजित डे-नाइट शॉर्ट बाउंड्री क्रिकेट टूर्नामेंट का एआईएमआईएम विधायक … Read more





































