बंगाल :मनीराम अंचल -2तृणमूल युवा कांग्रेस कमेटी का हुआ गठन, सुभाष राय बने अध्यक्ष

SHARE:

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

कोरोना से प्रभावित परिवारों , गरीब व असहाय लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए तृणमूल युवा कांग्रेस की एक नयी कमिटी गठित की गयी है। नक्सलबाड़ी प्रखंड-2 तृणमूल युवा कांग्रेस की ओर से पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं के संग एक बैठक का आयोजन किया गया। आयोजित बैठक के तहत मनीराम अंचल -2 तृणमूल युवा कांग्रेस कमिटी का गठन किया गया। ताकि कोरोना से प्रभावित , गरीब व असहाय लोगों की मदद की जा सकें।






इसके लिए मनीराम-2 अंचल तृणमूल युवा कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष सुभाष राय समेत 20 युवाओं को सर्वसम्मति से चयनित किया गया है। इस संबंध में नक्सलबाड़ी प्रखंड-2 के तृणमूल कांग्रेस के युवा अध्यक्ष अरुण घोष ने बताया कि इस कमिटी के माध्यम से कोरोना रोगियों हो रहे रहे विभिन्न परेशानियों को हर संभव मदद की जायेगी। इस मौके पर तृणमूल युवा कांग्रेस के प्रखंड -2 अध्यक्ष अरुण घोष, विराज सरकार, अमित सिन्हा, सुमित सिंहा, सुमन राय, पलाश सूत्रधर सहित अन्य तृणमूल कार्यकर्ता मौजूद थे।






देश की अन्य खबरें पढ़े :

सबसे ज्यादा पड़ गई