फॉरेंसिंक विभाग द्वारा की जा रही है विस्फोट की जांच ।
विस्फोट से मदरसा पूरी तरह हुआ धवस्त
घटना स्थल पर भारी पुलिस बल तैनात ।
बांका : जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत नवटोलिया गांव के मस्जिद परिसर में स्थित मदरसे में भीषण विस्फोट हुआ है। विस्फोट कितना जबरदस्त था इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि विस्फोट की वजह से पूरा मदरसा ध्वस्त हो गया है। विस्फोट के बाद घटनास्थल के आसपास उठे धुएं के गुबार से बिल्कुल अंधेरा कायम हो गया। विस्फोट की गूंज दूर-दूर तक सुनाई दी। विस्फोट की आवाज सुनकर आसपास के इलाके के ग्रामीण भयभीत हो गए और एक दूसरे से पूछताछ करने लगे।वहीं इस विस्फोट में मस्जिद के इमाम की मौत हो गई है ।
घटना की सूचना मिलने के साथ ही भारी संख्या में सुरक्षा बलों के साथ वरीय पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। मामले की छानबीन की जा रही है। मामले की पड़ताल के लिए फॉरेंसिक टीम को भी बुलाने की बात कही जा रही है। विस्फोट के बाद मस्जिद और मदरसे से जुड़े लोग फरार हो गए बताए गए हैं। गांव से भी अनेक लोगों के फरार हो जाने की खबर है।वहीं पुलिस द्वारा घेराबंदी करने पर चमरेली गाँव के बाहर लोग इमाम के शव को छोडकर कर भागे थे ।जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
सुरक्षा बलों के साथ वरीय पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर कैंप कर मामले की जांच कर रहे हैं। बांका एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने कहा कि सुबह 8 बजे ब्लास्ट की सूचना मिली थी जिसके बाद घटना की जांच की जा रही है ।वहीं उन्होंने कहा कि लॉक डाउन की वजह से मदरसा बंद था इसलिए कितने लोगो की मृत्यु हुई है इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है उन्होने फोरेंसिक जांच के बाद पूरे मामले की खुलासा होने की बात कही है ।





























