बंगाल :नक्सलबाड़ी रेड वॉलेंटियर्स को युवक ने पीपीई किट प्रदान किया

SHARE:

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई में बड़ी संख्या में लोग सामने आकर जरूरतमंदो की मदद कर रहे है ।उसी कड़ी में सोमवार को रंजीत प्रसाद नामक व्यक्ति ने नक्सलबाड़ी रेड वॉलेंटियर्स को पीपीई किट (पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट ) किट प्रदान किया गया। रंजीत प्रसाद ने कहा कि रेड वॉलेंटियर्स द्वारा कोरोना महामारी की इस दौर में हर संभव सहायता करने के लिए आगे रहते हैं। सभी सदस्य कोरोना योद्धा बनकर दिन-रात लोगों के सेवा में काम कर रहे हैं। अपनी जान की परवाह ना करते हुए लोगों को किसी प्रकार का कोई दिक्कत न हो इसके लिए हमेशा मदद के लिए आगे रहते हैं।






उन्होंने कहा कि आज नक्सलबाड़ी के लोगों के लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है कि कोरोना महामारी के इस मुश्किल दौर में जहां लोग एक-दूसरे के पास जाने से कतरा रहे हैं। वहीं इस विकट परिस्थितियों में नक्सलबाड़ी रेड वॉलेंटियर्स कोरोना संक्रमित लोगों के साथ खड़े हैं। आगे उन्होंने कहा पीपीई किट उन चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों के लिए काफी महत्वपूर्ण है, जो कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का इलाज कर रहे हैं। उन्होंने कहा चिकित्सकों के अनुसार यह किट किसी भी प्रकार के बाहरी संक्रमण से सुरक्षा प्रदान करती है।






उन्होंने कहा इस समय देश के विभिन्न राज्यों के साथ पश्चिम बंगाल में भी कोरोना की दूसरी लहर ने हाहाकार मचा दिया है, लेकिन भारत में कोरोना वायरस महामारी संक्रमण को खत्म करने का पूरा जज्बा रखता है। इसके लिए लोगों को कोरोना को लेकर सरकार द्वारा जारी नियमों का पालन व कुछ सावधानियां बरतने की जरूरत है।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

सबसे ज्यादा पड़ गई