दिल्ली :केंद्र सरकार ने अभी तक 24.60 करोड़ से अधिक कोरोना का टीका राज्यो को मुफ्त उपलब्ध करवाया

SHARE:

दिल्ली :केंद्र सरकार द्वारा राज्यो को लगातार निशुल्क टीका उपलब्ध करवाया जा रहा है ।स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि कोविड-19 टीकाकरण की उदार और त्वरित चरण-3 रणनीति का कार्यान्वयन 1 मई 2021 से आरंभ हुआ है।स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बताया गया कि इस रणनीति के तहत, प्रत्येक महीने किसी भी विनिर्माता की सेंट्रल ड्रग लैबोरेट्ररी (सीडीएल) स्वीकृत टीकों के 50 प्रतिशत की खरीद भारत सरकार द्वारा की जाएगी। यह राज्य सरकारों को पूरी तरह निशुल्क रूप से इन टीकों को उपलब्ध कराना जारी रखेगी जैसाकि यह पहले से ही करती रही है।






मंत्रालय द्वारा बताया गया किभारत सरकार ने अभी तक निशुल्क श्रेणी और प्रत्यक्ष राज्य खरीद श्रेणी के जरिये राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को 24 करोड़ से अधिक (24,60,80,900) टीके उपलब्ध कराये हैं।इनमें से, अपव्यय सहित कुल उपभोग 22,96,95,199 टीकों (आज सुबह 8 बजे तक उपलब्ध डाटा के अनुसार) का हुआ है।मंत्रालय द्वारा बताया गया कि राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी भी लगाये जाने के लिए 1.63 करोड़ से अधिक (1,63,85,701) कोविड टीके उपलब्ध हैं।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

सबसे ज्यादा पड़ गई