दिल्ली :केंद्र सरकार ने बंगाल के मुख्यसचिव अलपन बंदोपाध्याय को दिल्ली बुलाया ,पीएम मोदी की बैठक में ममता बनर्जी के साथ देर से पहुंचे थे मुख्य सचिव

SHARE:

देश /डेस्क

केंद्र सरकार ने बंगाल के मुख्य सचिव अलपन बंदोपाध्या का दिल्ली तबादला कर दिया है।मालूम हो कि कार्मिक मंत्रालय, लोक शिकायत और पेंशन ने चीफ सेक्रेटरी को 31 मई को नई दिल्ली में उसके ऑफिस में रिपोर्ट करने का निर्देश दिया है। साथ ही  बंगाल सरकार से उन्हें जल्द से जल्द रिलीव करने का भी निवेदन किया है।


मालूम हो कि आज ही चक्रवाती तूफान यास को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंगाल में अधिकारियों और मुख्यमंत्री के साथ बैठक की थी। ममता बनर्जी इस बैठक में आधे घंटे देरी से पहुंची थीं। उनके साथ-साथ अलपन बंदोपाध्याय भी थे। मुख्य सचिव के तबादले के बाद सत्ता के गलियारों में चर्चा का बाज़ार गर्म हो चुका है ।मुख्य सचिव बंदोपाध्याय को सीएम ममता बनर्जी का करीबी माना जाता है ।सीएम ममता बनर्जी ने कुछ दिन पहले ही उनका कार्यकाल तीन महीने के लिए बढ़ा दिया था ।मुख्य सचिव के आनन फानन में बुलाए जाने के बाद कुछ लोग तो यहां तक कयास लगा रहे है की बंगाल में केंद्र सरकार राष्ट्रपति शासन लगा सकती हैं।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

सबसे ज्यादा पड़ गई