खोरीबड़ी :बारिश से मौसम हुआ सुहाना ,गर्मी से मिली राहत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

बारिश की वजह से दो दिनों से मौसम सुहाना है और लोगों को गर्मी से काफी राहत मिल रही है। गुरुवार को सुबह शुरू हुई बारिश शुक्रवार को भी दिनभर होती रही। लोगों ने मौसम का जमकर आनंद लिया।
इससे मौसम में गर्मी का असर काफी कम हो गया। शुक्रवार सुबह लोग सोकर उठे तो देखा कि बारिश हो रही है। इससे बाकी दिनों के मुकाबले सुबह में हल्की ठंडक रही । शुक्रवार को सुबह से शाम तक बारिश होती रही । जिससे लोगों को काफी राहत महसूस हुई तो वही दो दिनों से हो रहे लगातार हल्की बारिश व ठंड से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया।






वहीं ठंडी हवा भी दिनभर चलती रही। लोगों को दो दिनों से सूर्य का दर्शन भी नहीं हुए। स्थानीय युवा पप्पू यादव ने बताया दो दिनों से मौसम काफी सुहाना है। गुरुवार से शुरू हुई बारिश से सभी लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली। गुरुवार से लोगों को पंखे बंद करने पड़े क्योंकि हल्की ठंड का एहसास हो रहा था। उन्होंने कहा बीच-बीच में इसी तरह का मौसम रहे तो लोगों को गर्मी में परेशान नहीं होना पड़ेगा। गुरुवार से हो रही रात में हल्की बारिश व हवा चलती रही । इससे लोगों को काफी राहत मिली है।






आज की अन्य खबरें पढ़े

[the_ad id="71031"]

खोरीबड़ी :बारिश से मौसम हुआ सुहाना ,गर्मी से मिली राहत