Search
Close this search box.

बिहार :राज्य में दिखने लगा यास का असर,कई जिलों में तेज हवा के साथ बारिश शुरू,36 घंटे रहेगा यास का असर

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

चक्रवाती तूफान यास बिहार में प्रवेश कर चुका है ।जिसके बाद इसका असर बिहार में दिखने लगा है ।चक्रवात की वजह से सूबे के अलग अलग हिस्सों में तेज हवा के साथ बारिश हो रही है ।कैमूर,छपरा,भागलपुर, सुपौल, कटिहार और पूर्णिया समेत कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही सीमावर्ती किशनगंज जिले में भी तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो चुकी है ।मालूम हो कि मौसम विभाग द्वारा राज्य के 26 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है ।






गुरुवार को भारतीय मौसम विभाग के वैज्ञानिक राजेंद्र कुमार जेनामनी ने बताया कि आज रात और कल बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश होगी। उन्होंने कहा कि बिहार में काफी बारिश होगी। आज और कल के लिए झारखंड, बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए रेड अलर्ट की चेतावनी जारी की गई है। उन्होंने कहा कि तूफान का प्रभाव अभी 36 घंटे रहेगा । श्री जेनामनी ने कहा कि यास आज  सुबह 8: 30 बजे जमशेदपुर से 75 किलोमीटर पश्चिम में था जिसकी रफ्तार अभी भी तीव्र है।उन्होंने कहा कि झारखंड में कुछ जगहों पर हवा की गति 50-60 किलोमीटकर प्रति घंटे है।

जो कि आज रात धीरे-धीरे कमजोर हो जाएगा। इसका प्रभाव अभी कल रात तक रहेगा साथ ही उत्तर झारखंड में भारी से भारी बारिश होगी ।बता दे कि बुधवार को उड़ीसा के भद्रक स्थित धामरा तट से यास टकराया था जिसके बाद उड़ीसा और बंगाल में इस तूफान ने भारी तबाही मचाई थी ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

बिहार :राज्य में दिखने लगा यास का असर,कई जिलों में तेज हवा के साथ बारिश शुरू,36 घंटे रहेगा यास का असर

× How can I help you?