Search
Close this search box.

बिहार :मारपीट में घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

सीतामढ़ी /संवादाता

बथनाहा थाना क्षेत्र के भटौलिया गांव में बीते दिन मांझी एवं सूड़ी समाज के लोगों के बीच हुई हिंसक मारपीट की घटना में मंगलवार की रात करीब 1.00 बजे गंभीर रूप से जख्मी मुन्ना मांझी नामक युवक की सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत के बाद मांझी बस्ती के लोगों में आक्रोश फैल गया। मृत युवक के परिजन एवं रिश्तेदारों समेत मांझी बस्ती के कई लोग थाना पर पहुंच कर थाना के बाहर प्रदर्शन किया।







बात अधिक नहीं बढ़े, इसलिए थानाध्यक्ष पंकज कुमार व बीडीओ राजीव कुमार ने सभी जरूरी कार्रवाई का आश्वासन देकर परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया।बीडीओ ने परिजन को तत्काल कबीर अंत्येष्टि की राशि तीन हजार एवं पारिवारिक लाभ योजना तहत 20 हजार का चेक दिया।इसके बाद थानाध्यक्ष सदर अस्पताल पहुंच कर मृत युवक के परिजन को समझा-बुझाकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम कराने के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया। बता दें कि बीते 21 मई की रात बारात देखने के क्रम में  एक लड़की के साथ छेड़खानी का मामला इतना तूल पकड़ लिया कि 22 मई की सुबह  दर्जनों लोग हरवे-हथियार के साथ मांझी बस्ती पर हमला बोल दिया था। दोनों गुटों के बीच लाठी, भाला, बरछी व अन्य पारंपरिक हथियारों से जमकर मारपीट हुई थी, जिसमें दोनों गुटों के करीब डेढ़ दर्जन से अधिक लोग जख्मी हुए थे।






8-9 लोग गंभीर रूप से जख्मी थे, जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। इसी में से एक मुन्ना मांझी की बीती रात मौत हो गई है। मौत की खबर के बाद गांव में तनाव और बढ़ गया है। हालांकि, तनाव के मद्देनजर गांव में घटना के बाद से लगातार पुलिस बल तैनात है। घटना के तुरंत बाद ही पुलिस ने दोनों गुटों के कुल छह लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज चुकी है। इनमें एक गुट के शिवजी महतो, रामवीर महतो, मुनि महतो व राकेश महतो तथा दूसरे पक्ष के कुम्भकरण माझी ,मंजय माझी सामिल है।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

बिहार :मारपीट में घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

× How can I help you?