बंगाल :नक्सलबाड़ी थाना पुलिस की ओर से गरीब तबके के लोगों के बीच किया गया भोजन वितरित

SHARE:

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

आज कोरोना वायरस के संक्रमण ने सारी दुनिया को न जाने क्या क्या दिखा दिया है। आज हर व्यक्ति उसके असर से वाकिफ है। इस संक्रमण को रोकथाम के लिए बीते वर्ष 2020 में देश भर में बीते दो महीने से भी अधिक समय से लगातार जारी लॉकडाउन आम लोगों व विशेषकर मध्यवर्गीय लोगों की कमर तोड़ कर रख दी है।जब लॉकडाउन खत्म हो गया है और धीरे धीरे जिंदगी सामान्य हो रही थी की कोरोना की दूसरी लहर ने हाहाकार मचाते हुए देश के विभिन्न राज्यों के साथ पश्चिम बंगाल को भी अपने चपेट में ले लिया।






जिसके बाद राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोरोना पर नियंत्रण पाने के लिए राज्य में 16-30 मई तक लोगों के हित में लॉकडाउन लगा दिया। ताकि कोरोना वायरस के चेन को तोड़ा जा सकें, लेकिन सरकार द्वारा लागये गए इस लॉकडाउन ने गरीब तबके लोगों को कमर तोड़कर रख दी और इन लोगों को एक बार फिर खाधान्न की समस्या हो गयी। ऐसे में शुक्रिया है उन हमदर्द लोगों को गरीब तबके के लोगों के बीच आगे आ रहे हैं और खाद्य सामग्री का वितरण करते हैं। इसी कड़ी में सोमवार को नक्सलबाड़ी थाना पुलिस की ओर से 30 गरीब तबके लोगों के बीच भोजन प्रदान किया गया। इस संबंध में नक्सलबाड़ी थाना के ओसी ओसी इफ्तेकार उल हसन ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से गरीब तबके लोगों के बीच खाद्यान्न समस्या उत्तपन हो गई है। आपदा की इस घड़ी में उक्त गरीब परिवार के लोग किस तरह के आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं । इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है । इसलिए उक्त गरीब तबके लोगों के बीच नक्सलबाड़ी थाना पुलिस की ओर से छोटी सी मदद करने हेतु भोजन प्रदान किया गया।






आज की अन्य खबरें पढ़े

सबसे ज्यादा पड़ गई