किशनगंज :एडीएम राहुल बर्मन ने टेढ़ागाछ प्रखंड का किया दौरा, कोरोना महामारी व बाढ़ को लेकर बीडीओ व सीओ के साथ की समीक्षा बैठक

SHARE:

किशनगंज /विजय कुमार साह

एडीएम राहुल बर्मन शुक्रवार को टेढ़ागाछ प्रखंड का दौरा किया और कोरोना जैसी महामारी व बाढ़ को लेकर बीडीओ व सीओ के साथ समीक्षा बैठक किया इस दौरान एडीएम ने प्रखण्ड मुख्यलय स्थित हाईस्कूल परिसर में सामुदायिक रसोई का निरीक्षण किया एवं दी जा रही खाने की गुणवत्ता की जांच की।एव हटगांव पंचायत के बैरिया घाट का भी निरीक्षण किया,ताकि बाढ से पूर्व नाव की व्यवस्था की जा सके।






लॉक डाउन को लेकर भी हालतों का जायजा लिया एवं बीडीओ,सीओ को लॉक डाउन सख्ती से पालन कराने को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिये।इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी गुलजारी कुमार पंडित,अंचलाधिकारी अजय कुमार चौधरी,थाना अध्य्क्ष तरुण कुमार तरुणेश एडीएम राहुल बर्मन ने कोरोना जांच एवं पशुओं के चारागाह को लेकर बीडीओ से जानकारी तलब किया वही लॉकडाउन को सख्ती से पालन कराने को लेकर थाना अध्यक्ष तरुण कुमार तरुणेंश को प्रखंड के अलग-अलग हाट बाजारों में शक्ति से लागू करने का आवश्यक निर्देश दिया।






सभी लोगों को लॉकडाउन को पालन करने को कहा किसी तरह की कोई कोताही नहीं होनी चाहिए लोगों को जागरूक करने को कहा गया प्रचार-प्रसार के माध्यम से कोरोना का टीका लगाने को लेकर जागरूक करने की बात संबंधित अधिकारियों को कही ।अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र कमाती बंद रहने पर नराजगी जाहिर किया। इस संबंध में स्वयं संज्ञान लेने की बात कही।






आज की अन्य खबरें पढ़े

सबसे ज्यादा पड़ गई