किशनगंज :संक्रमण से बचाव के लिए जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक।
कोविड से हुई मौत के आंकड़ों का होगा सत्यापन

SHARE:

  • टेस्टिंग की संख्या में तेजी लाने का मिला निर्देश
  • होम आइसोलेशन वाले संक्रमितों के उचित देखभाल का मिला निर्देश
    किशनगंज, 21 मई।
    जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश की अध्यक्षता में सिविल सर्जन के कक्ष में शुक्रवार को कोविड- 19 से संबंधित महत्वपूर्ण बैठक की गई। बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण की अद्यतन स्थिति, उस पर प्रभावी नियंत्रण को लेकर किए जा रहे कार्य एवं कार्ययोजना,हिट- एप( होम आइसोलेशन ट्रेकिंग एंड्रॉइड एप्लीकेशन) के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में पॉजिटिव मरीजों की ट्रेकिंग, ग्रामीण चिकित्सकों का सहयोग, कोरोना सैंपलिंग /जांच टीकाकरण, चिकित्सीय प्रबंधन सामुदायिक रसोई,डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर की व्यवस्था, इत्यादि से संबंधित विस्तृत समीक्षा की गयी।बैठक में टेस्टिंग की संख्या में और तेजी करने का निर्देश दिया गया। नोडल पदाधिकारी कोरोना जांच कोषांग ने बताया टेस्टिंग की संख्या में वृद्धि हुई है।वहीं ग्रामीण स्तर पर टेस्टिंग/ सैंपलिंग की व्यवस्था को और सुदृढ़ करने का निर्देश दिया गया। बैठक के बाद जिलाधिकारी के द्वारा पुरे सदर अस्पताल के टीकाकरण स्थल , ट्रामा सेंटर , बच्चो के वार्ड , लेबर र्रुम , टेली मेडिसिन के कॉल सेंटर, वही तीसरे वेब की तयारी का भी जायजा लिया ,बैठक में उप विकास आयुक्त मनन राम,अपर समाहर्ता ब्रजेश कुमार ,सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन , अनुमंडल पदाधिकारी , जिला पंचायती राज पदाधिकारी,डीपीएम के साथ जिला स्तरीय अधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य पदाधिकारी, डॉ अमित राव एस एम ओ who , केयर के जिला प्रतिनिधि मौजूद थे।






हिट एप के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में पॉजिटिव कोरोना मरीजों की ट्रेकिंग


डेडिकेटेड कोविड केयर हेल्थ सेंटर में चिकित्सीय प्रबंधन की समीक्षा के क्रम में निर्देशित किया कि सदर अस्पताल के परिसर में कोविड मरीजों के लिए बनाए गए केंद्र पर साफ-सफाई बेहतर करें। साथ ही मेडिकल वेस्ट का डिस्पोजल निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार करें। इस संबंध में सिविल सर्जन को सख्त हिदायत दी गई कि उक्त केंद्र में प्रतिनियुक्ति सभी चिकित्सक एवं पारा मेडिकल स्टाफ तय रोस्टर के अनुसार अपने दायित्वों का निर्वहन करें। ऐसा करने में यदि कोताही होगी तो उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई करना सुनिश्चित किया जाए। सरकार द्वारा लॉन्च हिट एप के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में पॉजिटिव कोरोना मरीजों की ट्रेकिंग को लेकर सभी एएनएम, बीएचएम तथा अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को शीघ्र प्रशिक्षित करने का निर्देश दिया गया ताकि उक्त एप के माध्यम से ट्रेकिंग करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में होम आइसोलेटेड मरीजों की समुचित देखभाल की जा सके। इस संबंध में स्वास्थ विभाग द्वारा जानकारी दी गई कि इस एप के माध्यम से वैसे कोरोना मरीज जो होमआइसोलेटेड हैं उन्हें चिह्नित करते हुए उचित देखरेख के साथ ही उन्हें समय से बेहतर स्वास्थ सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएगी।होम आइसोलेटेड कोरोना मरीज के बारे में तत्कालिक सूचना स्थानीय पीएसी को एएनएम के द्वारा मुहैया कराई जाएगी। इससे इन रोगियों तक पहुंचने और उन्हें समय पर आवश्यक चिकित्सीय सेवा प्रदान करने में मदद मिलेगी।उक्त एप के द्वारा होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की ट्रेकिंग करने हेतु सभी एएनएम को शीघ्र प्रशिक्षित करने का निर्देश दिया गया है। सभी एएनएम को आवंटित क्षेत्र में एक निर्धारित संख्या में होम आइसोलेटेड रोगियों का डाटा एप के द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा और वे उन मरीजों के स्वास्थ्य की नियमित देखभाल कर सकेंगे। विशेष तौर पर मरीजों की ऑक्सीजन सैचुरेशन एवं टेंपरेचर की जांच की जाएगी। इसके शीघ्र क्रियान्वयन के निर्देश दिये गए।






  • कोविड से हुई मौत के आंकड़ों का होगा सत्यापन
    जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने बैठक में बताया की कोविड 19 संक्रमित मरीजों की मृत्यु जिन जगहों पर होती हैं, उनमें डेडिकेटेड कोविड अस्पताल के रूप में कार्यरत मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, जिला स्तर पर कार्यरत डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर, कोविड केयर सेंटर तथा कोविड 19 मरीजों के इलाज के लिए अधिकृत निजी अस्पतालों एवं होम आइसोलेशन शामिल हैं. विभाग के स्तर पर इसकी समीक्षा करते हुए सभी स्रोतों से मृत्यु के आंकड़ों के संकलन के लिए विशेष सर्तकता एवं संवेदनशीलता बरते जाने की आवश्यकता पर बल जताते हुए कहा गया है कि पूर्व में भी सभी स्रोतों से प्राप्त आंकड़ों को संधारित करते हुए राज्य स्वास्थ्य समिति को प्रतिवेदन भेजने का निर्देश दिया जाता रहा है. वर्तमान में भी इस बिंदू पर तत्परतापूर्वक एवं संवदेनशीलता से कार्रवाई करने की आवश्यकता है.
    जिला व मेडिकल कॉलेज स्तर पर होगी कमिटी:
    जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने बताया की कोविड मृतकों के सही आंकड़े प्राप्त किये जा सके इसके लिए जिला स्तर पर आंकड़ों को प्राप्त कर उनकी समीक्षा कर शुद्ध व सही आंकड़े राज्य स्वास्थ्य समिति को भेजने के लिए समिति गठित की जा चुकी है . अस्पताल स्तर पर गठित समिति में प्राचार्य, अधीक्षक और मेडिसीन विभाग के विभागाध्यक्ष तथा जिला स्तर पर सिविल सर्जन, एसीएमओ तथा सिविल सर्जन द्वारा प्राधिकृत एक वरीय चिकित्सा पदाधिकारी को शामिल किया गया है.
  • दस दिनों के अंदर सत्यापित सूची भेजने का निर्देश:
    जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने बैठक में समिति सभी स्रोतों से उपलब्ध कराये गये आंकड़ों की समीक्षा कर कोविड 19 मृत व्यक्तियों की सत्यापित सूची राज्य स्वास्थ्य समिति को अगले 10 दिन के अंदर भेजेगी ताकि राज्य स्तर पर सही आंकड़ों का संधारण हो सके. संलग्न प्रपत्र के साथ मृत्यु प्रमाण पत्र की प्रति तथा कोविड 19 जांच की रिपोर्ट की प्रति भी अनिवार्य रूप से संलग्न करने के लिए कहा गया है. प्रतिवेदन में कोविड 19 बिहार पोर्टल पर अंकित निबंधन संख्या भी अंकित रहना अनिवार्य बताया गया है.






आज की अन्य खबरें पढ़े

सबसे ज्यादा पड़ गई