हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की हत्या के तर्ज पर रची गई पूरी साजिश
देश /डेस्क
डासना मंदिर के महंत स्वामी यति नरसिम्हा नंद सरस्वती की हत्या की साजिश का दिल्ली पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मूल के जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ने यह साजिश रची थी. लखनऊ में बीते साल हिन्दू नेता कमलेश तिवारी हत्याकांड की तर्ज पर कश्मीर के रहने वाले शख्स को भगवा चोला पहनकर गाजियाबाद में हत्याकांड को अंजाम देना था. उससे पहले ही कश्मीर के पुलवामा का रहने वाला आरोपी दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ गया.
गिरफ्तार आरोपी जॉन मोहम्मद डार उर्फ जहांगीर, साधु की वेशभूषा में स्वामी यति नर सिंघम को मारने वाला था. गिरफ्तार आरोपी को पाकिस्तान बेस्ड जैश ए मोहम्मद के आतंकी ने टारगेट किलिंग का आदेश दिया था. गिरफ्तार आरोपी के पास से पिस्टल, 2 मैगजीन, 15 कारतूस, भगवा रंग का कुर्ता, कलावा और साधुओं के पहनने वाले कपड़े और सामान बरामद किए गए हैं.मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गिरफ्तार आतंकी 2016 में सेना के जवानों पर पत्थर बाजी करते गिरफ्तार हो चुका है ।
आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया कि जैश के आतंकी आबिद ने उसे यह टास्क दिया था और पूरी ट्रेनिंग करवाई गई थी साथ ही आबिद और जॉन दोनों लगातार संपर्क में थे ।
खबरों के मुताबिक आरोपी को पिस्टल चलाने की ट्रेनिंग भी दी गई।आबिद ने अप्रैल के आखिर हफ्ते में जॉन को अनंतनाग इलाके में बुलाया और कहा कि वो दिल्ली जाकर यति नर सिंघम की हत्या कर दे. जैश के आतंकी आबिद ने बाकायदा जॉन को यति नर सिंघम का वीडियो भी दिखाया. हत्याकांड को अंजाम देने के लिए जैश के पाकिस्तानी आतंकी ने आरोपी जॉन को पिस्टल चलाने की ट्रेनिंग भी दी. वहीं जांच में यह भी पता चला है कि दिल्ली में उमर नाम के शख्स से भी ये मिला था।23 अप्रैल को आरोप जॉन मोहम्मद डार दिल्ली के लिए निकला.
इस दौरान वो दिल्ली में मौजूद उमर नाम के शख्स से टेलीग्राम के जरिए सम्पर्क में था. उमर, आरोपी जॉन के रहने और यति नर सिंघम की हत्या के लिए रेकी करने का इंतजाम कर रहा था. दिल्ली निकलने से पहले जॉन मोहम्मद डार के जम्मू- कश्मीर के बैंक अकाउंट में 35 हजार रुपये आ गए थे. साथ ही उसे पिस्टल भी मिल गया था.
हालांकि इसके पहले खुफिया एजेंसियों को इस बात की जानकारी मिल गई, जिसके बाद आरोपी को पहाड़गंज के एक होटल से गिरफ्तार कर लिया गया. जॉन ने पूछताछ में खुलासा किया कि पाकिस्तानी बेस्ड आतंकी आबिद ने उस से कहा था कि वो जैश ए मोहम्मद से जुड़ा हुआ है और मुजाहिदीन है. आबिद ने यति नरसिम्हा नंद सरस्वती को मारने का टारगेट दिया था क्योंकि यति ने गुस्ताख़ के रसूल वाला काम किया है.
गौरतलब हो कि यति नर सिम्हा नंद सरस्वती द्वारा बीते दिनों एक कार्यक्रम में इस्लाम धर्म के खिलाफ टिप्पणी की गई थी ।जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने महंत के खिलाफ मामला भी दर्ज किया था ।बता दे की महंत यती नरसिम्हा नंद सरस्वती बीते दिनों उस समय सुर्खियों में आए थे जब एक मुस्लिम युवक की पिटाई कुछ लोगो के द्वारा डासना मंदिर में कर दी गई थी ।उसके बाद यह मामला सामने आया था कि उक्त युवक मंदिर को गंदा करने वहां पहुंचा था ।
- रिंटू हार्डवेयर और मुन्ना खाद बीज भंडार का हुआ उद्घाटन,ग्राहकों को मिलेगा लाभकिशनगंज /रणविजय पौआखाली नेशनल हाइवे 327 ई से सटे पेटभरी गांव के समीप और सागर लाइन होटल के ठीक सामने आज खाद बीज भंडार और सीमेंट छड़ आदि प्रतिष्ठानों का एक साथ शुभारंभ किया गया है। प्रतिष्ठान का शुभारंभ फीता काटकर किया गया। इस दौरान आमंत्रित लोगों ने दोनों ही प्रतिष्ठानों के प्रोपराइटर मो मुन्ना … Read more
- फारबिसगंज में छठ महापर्व को लेकर अधिकारियों ने छठ घाटों का लिया जायजा,दिए जरूरी निर्देशफारबिसगंज/बिपुल विश्वास लोक आस्था का महापर्व छठ की तैयारियों में अनुमंडलीय प्रशासन सक्रिय हो गया है। रविवार को खरना के दिन फारबिसगंज एसडीओ रंजीत कुमार रंजन, एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा , ईओ रंधीर लाल,मुख्य पार्षद वीणा देवी,उप मुख्य पार्षद नूतन भारती आदि के संग शहर के कोठीहाट नहर एवं सुल्तान पोखर,पंचमुखी हनुमान मंदिर घाट, जोगबनी … Read more
- खरना पूजा के साथ 36 घंटे का निर्जला उपवास हुआ शुरू,कल उदयीमान भगवान भास्कर को देंगे अर्घ्यअररिया /बिपुल विश्वास छठ महापर्व के दूसरे दिन रविवार को पूरे फारबिसगंज आस्था और भक्ति का माहौल देखने को मिला. खरना के अवसर पर व्रतियों ने पूरे विधि-विधान से भगवान भास्कर और छठी मइया की पूजा-अर्चना की. घर-घर में गुड़-चावल की खीर और रोटी का प्रसाद तैयार हुआ.जैसे ही सूर्यास्त का समय हुआ, व्रतियों ने … Read more
- कोचाधामन में राजद को झटका,पूरी प्रखंड कमेटी ने एक साथ दिया इस्तीफा कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम कोचाधामन विधान सभा क्षेत्र में राजद को बड़ा झटका लगा है ।तेजस्वी यादव के दौरे के तुरंत बाद राजद प्रखंड कमेटी कोचाधामन के सभी सदस्यों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने वालों में राजद प्रखंड अध्यक्ष पूर्व मुखिया मुश्ताक अहमद समेत मुर्शीद आलम,नवेद आलम, शमशाद आलम, अकमल एजदानी, … Read more
- प्रकृति के महापर्व छठ का आज दूसरा दिन,खरना की तैयारियों में जुटी छठ व्रती,बाजार में जबरदस्त रौनकसंवाददाता :रणविजय आज छठ महापर्व का दूसरा दिन है और आज से खरना प्रसाद ग्रहण करने के बाद छठव्रती 36 घंटे का निर्जला उपवास रखना शुरू करेंगी. कल संध्या अर्घ है और आज छठ पूजा की सामग्रियों की खरीद को लेकर बाजारों में काफी भीड़ बढ़ गई है। खासकर पौआखाली नगर में फल की दुकानों … Read more
- किशनगंज:अवैध खनन को लेकर दर्ज करवाई गई प्राथमिकीकिशनगंज/प्रतिनिधि टाऊन थाना क्षेत्र के ओदरा पुल के पास शनिवार को अवैध खनन की सूचना पर एसडीपीओ वन गौतम कुमार व खनिज विकास पदाधिकारी मौके पर पहुंचे थे।हालांकि अवैध खनन करने वाले मौके से फरार हो गए थे। मामले में रविवार को अज्ञात के विरुद्ध सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।प्राथमिकी खान निरीक्षक … Read more
- एसजीएफआई प्रमंडलीय शतरंज हेतु जिले के 14 खिलाड़ी चयनितपूर्णियां में प्रमंडल स्तरीय एसजीएफआई शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न आयु वर्गों से जिले के कुल 14 बालक-बालिका खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय एसजीएफआई शतरंज प्रतियोगिता में प्रमंडल का प्रतिनिधित्व करने हेतु किया गया। उपरोक्त जानकारी जिला प्रशासन के हवाले से स्थानीय जिला शतरंज संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता तथा … Read more
- किशनगंज जिले की 284 छठ घाटों सहित चिन्हित स्थलों में पुलिस के साथ मजिस्ट्रेट की हुई तैनातीपर्व को लेकर चचरी पुल पर आवागमन रहेगा बंद नगर में 51 स्थानों में मजिस्ट्रेट तैनात किशनगंज/प्रतिनिधि प्रकृति के महापर्व छठ पूजा को लेकर शहर सहित जिले के 284 छठ घाटों में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति के दी गई है।जिसमें 200 छठ घाटों में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस की प्रतिनियुक्ति की गई … Read more
- किशनगंज:शराब पीने व शराब के साथ 13 व्यक्तियों को किया गिरफ्तारकिशनगंज/प्रतिनिधि उत्पाद विभाग की टीम ने शनिवार की रात्रि व रविवार को विभिन्न चेक पोस्टों में शराब पीने व बेचने वालों के विरुद्ध तलाशी अभियान चलाया। विधानसभा चुनाव को लेकर विशेष रूप से अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें कुल 13 लोगों को पकड़ा गया। शराब पीने के आरोप में 6 लोगों को पकड़ा गया। … Read more
- छठ घाटों में व्यवस्था का अधिकारियों ने लिया जायजाकिशनगंज/प्रतिनिधि लोक आस्था का महापर्व छठ पर्व को लेकर प्रशासन व पुलिस के वरीय अधिकारी क्षेत्र के छठ घाटों का मुआयना कर रही है।इसी कड़ी में रविवार को एसडीएम अनिकेत कुमार व एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार सिंह ने ठाकुरगंज प्रखंड क्षेत्र में पड़ने वाले छठ घाटों में व्यवस्था का जायजा लिया।साथ ही छठ घाटों में … Read more
- चचरी पुल के सहारे आवागमन को मजबूर ग्रामीण, पुल निर्माण की मांगसुहिया-रेतुआ नदी पर वर्षों से अधूरी पुल की आस — सात दशक बाद भी चचरी पुल से गुजरते हैं हजारों लोग। टेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह आजादी के सात दशक बाद भी किशनगंज जिले के बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत टेढ़ागाछ प्रखंड के चिल्हनियां पंचायत के लोगों की सबसे बड़ी मांग — सुहिया-रेतुआ नदी पर आरसीसी … Read more
- ठाकुरगंज में विधानसभा चुनाव को लेकर सेक्टर पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजितठाकुरगंज (किशनगंज)प्रतिनिधि बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारियों को लेकर 53-ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ठाकुरगंज प्रखंड कार्यालय सभागार में रविवार, दिनांक 26 अक्टूबर 2025 को पूर्वाह्न 11 बजे से एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता निर्वाची पदाधिकारी, 53-ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र-सह-उप विकास आयुक्त, किशनगंज ने की। बैठक में आगामी मतदान प्रक्रिया … Read more
- किशनगंज में तेजस्वी यादव बोले..अमित शाह की गीदड़ भभकी से नहीं डरता तेजस्वी,एक बिहारी सब पर है भारीलालू प्रसाद ने लाल कृष्ण आडवाणी को किया था गिरफ्तार :तेजस्वी मुजाहिद आलम के समर्थन में तेजस्वी ने मांगा वोट किशनगंज /राजेश दुबे लाल कृष्ण आडवाणी को हमारे पिता लालू प्रसाद यादव ने गिरफ्तार किया था,में उनका बेटा हूं अमित शाह की गीदड़ भभकी से डरने वाला नहीं हूं,उक्त बाते राजद नेता तेजस्वी यादव ने … Read more
- बिहार भाजपा प्रदेश मीडिया सेंटर में “मन की बात” कार्यक्रम का हुआ आयोजन,प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार जायसवाल सहित तमाम बड़े नेता रहे मौजूदप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम मन की बात का प्रसारण कार्यक्रम रविवार को पटना के कैलाशपति मिश्र मण्डल के अंतर्गत बूथ नं 393 स्थित भाजपा प्रदेश मीडिया सेंटर में आयोजित किया गया ।जहा प्रधानमंत्री मोदी के मासिक उद्बोधन ‘मन की बात’ के 127वें एपिसोड को भाजपा नेताओ ने सुना।कार्यक्रम में बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष … Read more
- असदुद्दीन ओवैसी को सीमांचल में झटका,कई नेताओं ने थामा राजद का दामनपटना:असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी को सीमांचल में बड़ा झटका लगा है।मालूम हो कि AIMIM के विधानसभा टिकट के ठाकुरगंज से दावेदार मुफ्ती अतहर जावेद, कोचाधामन से दावेदार सह AIMIM प्रखंड अध्यक्ष मुखिया जफर असलम, प्रवक्ता नेहाल अख्तर ने राजद का दामन थाम लिया है। पटना में तेजस्वी यादव के हाथों सभी ने राजद की सदस्यता … Read more
- टेढ़ागाछ में लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारी तेज, अंचल अधिकारी व थानाध्यक्ष ने किया घाटों का निरीक्षणटेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र में तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। शनिवार को अंचल अधिकारी शशि कुमार एवं टेढ़ागाछ थाना अध्यक्ष मोहम्मद इजहार आलम ने प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के छठ घाटों, तालाबों और जलाशयों का व्यापक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित … Read more
- नहाए खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ शुरू,भक्ति गीतों से माहौल हुआ भक्तिमय, छठ व्रतियों ने लगाई आस्था की डुबकीलोक आस्था का महापर्व छठ नहाए खाय के साथ आज से शुरू हो गया है । छठ पूजा को लेकर किशनगंज जिले में जबरदस्त उत्साह का माहौल है।मालूम हो कि आज छठ व्रतियों ने पवित्र नदियों में स्नान किया उसके बाद छठ व्रती चना दाल और कद्दू की सब्जी,चावल सहित अन्य शुद्ध भोजन ग्रहण करेंगी। … Read more





























