- सही समय पर ईलाज एवं आत्मविश्वास से मिला नया जीवन
- चिकित्सकों ने भी बढ़ाया हौसला
किशनगंज /प्रतिनिधि
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर कई लोगों के लिए काफ़ी ख़तरनाक साबित हो रही है। लेकिन इन विकट परिस्थितियों में भी कुछ लोग ऐसे हैं, जो कोरोना संक्रमण को हराकर जिंदगी की जंग जीत रहे हैं। इन्हीं में से एक हैं किशनगंज जिले के बहादुरगंज के रहने वाले 55 साल के सुशील सिंह, जिन्होंने 30 दिन तक कोरोना के साथ लड़ाई लड़कर अब जिंदगी की जंग जीत ली है।
2 मई को सदर असपताल स्थित वेंटीलेटर पर हुए थे भर्ती:
सुशील सिंह विगत 2 मई से सदर अस्पताल स्थित ट्रामा सेंटर में वेंटीलेटर पर गंभीर अवस्था में भर्ती हुए थे। उसके बाद चिकित्सक लगातार उनकी देखरेख करते रहे। साथ ही उनका हौसला भी बढ़ाते रहे। चिकित्सकों की बेहतर देख-भाल काफ़ी असरदार साबित हुई। 16 मई को उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटीव आयी। जिसके बाद 17 मई को सदर अस्पताल के अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अनवर आलम एवं सिविल सर्जन डॉ. श्री नंदन ने उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया।
18 अप्रैल को हुए थे संक्रमित:
सुशील सिंह ने बताया उनकी सेहत लगातार बिगड़ रही थी। जांच करवाया तो 18 अप्रैल को वह संक्रमित पाए गये। ऑक्सीजन लेवल गिरने से बेहतर इलाज के लिए उन्हें मधेपुरा रेफर किया गया, जहाँ उनकी हालत और ख़राब हो गयी। जिसके बाद परिजन ने उन्हें सिलीगुड़ी के अस्पताल में भर्ती करवाया। वहाँ भी हालत में सुधार नही आने के बाद उन्हें पुनः किशनगंज सदर अस्पताल स्थित ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया, जहाँ तबीयत बिगड़ने पर उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया। उन्हें इस तरह 12 दिन जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़नी पड़ी। इसके बाद उनकी सेहत में सुधार होने लगा और 15 दिन बाद सुशील सिंह ने कोरोना को हरा दिया।
पॉजिटिव माइंड सेट से जीती जा सकती है कोरोना से जंग:
सुशील सिंह ने कहा कि किशनगंज सदर अस्पताल स्थित ट्रामा सेंटर के डॉक्टर्स की टीम उनके लिए भगवान बन कर आये। डॉक्टरों के सहयोग के ही कारण वह मौत के मुंह से बाहर निकल पाए। उन्होंने बताया कोरोना संक्रमण के इस दौर में पैसे देने के बावजूद प्राइवेट अस्पताल समुचित ईलाज नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा- निजी अस्पताल की तुलना में उन्हें सरकारी अस्पताल में निःशुल्क एवं गुणवत्तापूर्ण ईलाज मिला। सुशील सिंह ने कहा कि एक मरीज के लिए उपचार के साथ पॉजिटिविटी और मोटिवेशन काफी जरूरी होता है। इसी मोटिवेशन से उन्होंने कोरोना के खिलाफ लड़ाई जीती है।
कोरोना को हराने के लिए टीम वर्क जरूरी:
सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन ने बताया कि कोरोना संक्रमण से पॉजिटिविटी के साथ जंग आसानी से जीती जा सकती है। उस पर भी अगर कोरोना का संक्रमण हो जाए तो नकारात्मक विचार आना स्वाभाविक है। ऐसी परिस्थिति में सुशील सिंह कोरोना संक्रमितों के लिए प्रेरणा के स्रोत हो सकते हैं। सुशील सिंह बुजुर्ग होने के बावजूद जिंदादिल और हिम्मत वाले थे । उन्होंने कोरोना का डटकर मुकाबला किया। जिसकी वजह से वह आईसीयू और वेंटिलेटर पर जाने के बाद भी फिर से तंदुरुस्त हो सके। लेकिन मरीजों की इस जंग को जीतने में सदर अस्पताल स्थित ट्रामा सेंटर के डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही। जिन्होंने टीमवर्क से न सिर्फ सुशील सिंह बल्कि उन जैसे सैकड़ों मरीजों को फिर से स्वस्थ होने में अपनी पूरी मेहनत की है। जिसमें सदर अस्पताल स्थित ट्रामा सेंटर के चिकित्सकों की भूमिका न सिर्फ महत्त्वपूर्ण रही, बल्कि सराहनीय भी रही है।
- रिंटू हार्डवेयर और मुन्ना खाद बीज भंडार का हुआ उद्घाटन,ग्राहकों को मिलेगा लाभकिशनगंज /रणविजय पौआखाली नेशनल हाइवे 327 ई से सटे पेटभरी गांव के समीप और सागर लाइन होटल के ठीक सामने आज खाद बीज भंडार और सीमेंट छड़ आदि प्रतिष्ठानों का एक साथ शुभारंभ किया गया है। प्रतिष्ठान का शुभारंभ फीता काटकर किया गया। इस दौरान आमंत्रित लोगों ने दोनों ही प्रतिष्ठानों के प्रोपराइटर मो मुन्ना … Read more
- फारबिसगंज में छठ महापर्व को लेकर अधिकारियों ने छठ घाटों का लिया जायजा,दिए जरूरी निर्देशफारबिसगंज/बिपुल विश्वास लोक आस्था का महापर्व छठ की तैयारियों में अनुमंडलीय प्रशासन सक्रिय हो गया है। रविवार को खरना के दिन फारबिसगंज एसडीओ रंजीत कुमार रंजन, एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा , ईओ रंधीर लाल,मुख्य पार्षद वीणा देवी,उप मुख्य पार्षद नूतन भारती आदि के संग शहर के कोठीहाट नहर एवं सुल्तान पोखर,पंचमुखी हनुमान मंदिर घाट, जोगबनी … Read more
- खरना पूजा के साथ 36 घंटे का निर्जला उपवास हुआ शुरू,कल उदयीमान भगवान भास्कर को देंगे अर्घ्यअररिया /बिपुल विश्वास छठ महापर्व के दूसरे दिन रविवार को पूरे फारबिसगंज आस्था और भक्ति का माहौल देखने को मिला. खरना के अवसर पर व्रतियों ने पूरे विधि-विधान से भगवान भास्कर और छठी मइया की पूजा-अर्चना की. घर-घर में गुड़-चावल की खीर और रोटी का प्रसाद तैयार हुआ.जैसे ही सूर्यास्त का समय हुआ, व्रतियों ने … Read more
- कोचाधामन में राजद को झटका,पूरी प्रखंड कमेटी ने एक साथ दिया इस्तीफा कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम कोचाधामन विधान सभा क्षेत्र में राजद को बड़ा झटका लगा है ।तेजस्वी यादव के दौरे के तुरंत बाद राजद प्रखंड कमेटी कोचाधामन के सभी सदस्यों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने वालों में राजद प्रखंड अध्यक्ष पूर्व मुखिया मुश्ताक अहमद समेत मुर्शीद आलम,नवेद आलम, शमशाद आलम, अकमल एजदानी, … Read more
- प्रकृति के महापर्व छठ का आज दूसरा दिन,खरना की तैयारियों में जुटी छठ व्रती,बाजार में जबरदस्त रौनकसंवाददाता :रणविजय आज छठ महापर्व का दूसरा दिन है और आज से खरना प्रसाद ग्रहण करने के बाद छठव्रती 36 घंटे का निर्जला उपवास रखना शुरू करेंगी. कल संध्या अर्घ है और आज छठ पूजा की सामग्रियों की खरीद को लेकर बाजारों में काफी भीड़ बढ़ गई है। खासकर पौआखाली नगर में फल की दुकानों … Read more
- किशनगंज:अवैध खनन को लेकर दर्ज करवाई गई प्राथमिकीकिशनगंज/प्रतिनिधि टाऊन थाना क्षेत्र के ओदरा पुल के पास शनिवार को अवैध खनन की सूचना पर एसडीपीओ वन गौतम कुमार व खनिज विकास पदाधिकारी मौके पर पहुंचे थे।हालांकि अवैध खनन करने वाले मौके से फरार हो गए थे। मामले में रविवार को अज्ञात के विरुद्ध सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।प्राथमिकी खान निरीक्षक … Read more
- एसजीएफआई प्रमंडलीय शतरंज हेतु जिले के 14 खिलाड़ी चयनितपूर्णियां में प्रमंडल स्तरीय एसजीएफआई शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न आयु वर्गों से जिले के कुल 14 बालक-बालिका खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय एसजीएफआई शतरंज प्रतियोगिता में प्रमंडल का प्रतिनिधित्व करने हेतु किया गया। उपरोक्त जानकारी जिला प्रशासन के हवाले से स्थानीय जिला शतरंज संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता तथा … Read more
- किशनगंज जिले की 284 छठ घाटों सहित चिन्हित स्थलों में पुलिस के साथ मजिस्ट्रेट की हुई तैनातीपर्व को लेकर चचरी पुल पर आवागमन रहेगा बंद नगर में 51 स्थानों में मजिस्ट्रेट तैनात किशनगंज/प्रतिनिधि प्रकृति के महापर्व छठ पूजा को लेकर शहर सहित जिले के 284 छठ घाटों में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति के दी गई है।जिसमें 200 छठ घाटों में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस की प्रतिनियुक्ति की गई … Read more
- किशनगंज:शराब पीने व शराब के साथ 13 व्यक्तियों को किया गिरफ्तारकिशनगंज/प्रतिनिधि उत्पाद विभाग की टीम ने शनिवार की रात्रि व रविवार को विभिन्न चेक पोस्टों में शराब पीने व बेचने वालों के विरुद्ध तलाशी अभियान चलाया। विधानसभा चुनाव को लेकर विशेष रूप से अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें कुल 13 लोगों को पकड़ा गया। शराब पीने के आरोप में 6 लोगों को पकड़ा गया। … Read more
- छठ घाटों में व्यवस्था का अधिकारियों ने लिया जायजाकिशनगंज/प्रतिनिधि लोक आस्था का महापर्व छठ पर्व को लेकर प्रशासन व पुलिस के वरीय अधिकारी क्षेत्र के छठ घाटों का मुआयना कर रही है।इसी कड़ी में रविवार को एसडीएम अनिकेत कुमार व एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार सिंह ने ठाकुरगंज प्रखंड क्षेत्र में पड़ने वाले छठ घाटों में व्यवस्था का जायजा लिया।साथ ही छठ घाटों में … Read more
- चचरी पुल के सहारे आवागमन को मजबूर ग्रामीण, पुल निर्माण की मांगसुहिया-रेतुआ नदी पर वर्षों से अधूरी पुल की आस — सात दशक बाद भी चचरी पुल से गुजरते हैं हजारों लोग। टेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह आजादी के सात दशक बाद भी किशनगंज जिले के बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत टेढ़ागाछ प्रखंड के चिल्हनियां पंचायत के लोगों की सबसे बड़ी मांग — सुहिया-रेतुआ नदी पर आरसीसी … Read more
- ठाकुरगंज में विधानसभा चुनाव को लेकर सेक्टर पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजितठाकुरगंज (किशनगंज)प्रतिनिधि बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारियों को लेकर 53-ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ठाकुरगंज प्रखंड कार्यालय सभागार में रविवार, दिनांक 26 अक्टूबर 2025 को पूर्वाह्न 11 बजे से एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता निर्वाची पदाधिकारी, 53-ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र-सह-उप विकास आयुक्त, किशनगंज ने की। बैठक में आगामी मतदान प्रक्रिया … Read more
- किशनगंज में तेजस्वी यादव बोले..अमित शाह की गीदड़ भभकी से नहीं डरता तेजस्वी,एक बिहारी सब पर है भारीलालू प्रसाद ने लाल कृष्ण आडवाणी को किया था गिरफ्तार :तेजस्वी मुजाहिद आलम के समर्थन में तेजस्वी ने मांगा वोट किशनगंज /राजेश दुबे लाल कृष्ण आडवाणी को हमारे पिता लालू प्रसाद यादव ने गिरफ्तार किया था,में उनका बेटा हूं अमित शाह की गीदड़ भभकी से डरने वाला नहीं हूं,उक्त बाते राजद नेता तेजस्वी यादव ने … Read more





























