नक्सलबाड़ी /चंदन मंडल
फाँसी लगाकर युवक ने की आत्महत्या
एक युवक ने अपने गले में फंदे लगाकर आत्महत्या कर ली है। यह घटना खोरीबाड़ी प्रखंड के बुढ़ागंज ग्राम पंचायत अंतर्गत धुलिया स्थित चाय बागान इलाके की है। यहां एक युवक का फंदे से लटकता शव बरामद किया गया । मृतक का नाम तुईला सोरेन (32) बताया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को लोगों ने चाय बागान में एक पेड़ पर फंदे से लटकता शव को देखा ।
इसके बाद लोगों ने तुरंत इसकी सूचना खोरीबाड़ी थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही खोरीबाड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया।बताया गया उक्त युवक कई दिनों से मानसिक तनाव में था और ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही है कि वे तनाव के कारण ही उसने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद युवक के शव को उनके परिजनों के हवाले कर दिया है।