Search
Close this search box.

किशनगंज :बहादुरगंज झांसी रानी चौक के समीप बहादुरगंज पुलिस ने चलाया सघन वाहन जांच अभियान, दस हजार रुपये वसूला गया जुर्माना

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /देवाशीष चटर्जी


बहादुरगंज झांसी रानी चौक के समीप बहादुरगंज पुलिस ने चलाया सघन वाहन जांच अभियान, वहीं दस हजार रुपये जुर्माना वसूला गया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इन दिनों कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को मद्देनजर रखते हुए क्षेत्र में पूर्ण लॉकडाउन लागू किया गया है।जिसका सख्ती से अनुपालन करवाने के उद्देश्य से मुख्य बाजार झांसी रानी चौक पर उतरी प्रखण्ड प्रशाशन की टीम एवम बहादुरगंज पुलिस ने मिलकर बेवजह घूम रहे दो पहिया एवम तीन पहिया वाहनों को रोककर उनके कागजात एवम घूमने के कारणों की पूछताछ की।

वहीं बिना कागजात वाले वाहन चालकों एवम बेवजह वाहनों को लेकर घूम रहे वाहन चालकों से सरकारी नियमानुसार जुर्माना वसूलने का कार्य किया एवम घरों में ही रहने की सख्त हिदायत दी।
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष बहादुरगंज संजय कुमार ने बताया कि लगभग एक दर्जन वाहन चालकों से दस हजार रुपये जुर्माना वसूला गया है एवम उन्हें लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन करने की हिदायत दी गई है।


मौके पर मुख्य रूप से प्रखण्ड विकास पदाधिकारी डॉ राकेश गुप्ता,अंचलाधिकारी कौसर इमाम,नप कार्यपालक पदाधिकारी रामबिलास दास,एएसआई अरुण चौधरी,एएसआई संजय कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।






किशनगंज :बहादुरगंज झांसी रानी चौक के समीप बहादुरगंज पुलिस ने चलाया सघन वाहन जांच अभियान, दस हजार रुपये वसूला गया जुर्माना

× How can I help you?