बिहार :जाप नेता पप्पू यादव को पुलिस ने किया गिरफ्तार ,थाना के बाहर समर्थक कर रहे हैं प्रदर्शन

SHARE:

पटना /संवादाता

जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक लॉक डाउन नियमो का उलंघन करने पर उनकी गिरफ्तारी हुई है ।

बताया जाता है कि आज सुबह गांधी मैदान थाना पुलिस एवं अन्य कई थानों की पुलिस उनके बुद्धा कॉलोनी स्थित आवास पर पहुंची और उन्हें गिरफ्तार कर गांधी मैदान थाना ले गई ।बता दे कि बीते कई दिनों से पप्पू यादव अलग अलग जिलों में जा कर सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहे थे और अस्पतालों कि व्यवस्था पर उनके द्वारा सवाल उठाया जा रहा था ।

गिरफ्तारी के बाद पप्पू यादव ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कोरोना काल में जिंदगियां बचाने के लिए अपनी जान हथेली पर रख जूझना अपराध है, तो हां मैं अपराधी हूं। PM साहब, CM साहब, दे दो फांसी, या भेज दो जेल, झुकूंगा नहीं, रुकूंगा नहीं। लोगों को बचाऊंगा। बेईमानों को बेनकाब करता रहूंगा।

पप्पू यादव की गिरफ्तारी की सूचना के बाद बड़ी संख्या में उनके समर्थक थाना के सामने पहुंच गए है और उनकी गिरफ्तारी के खिलाफ थाना के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं ।मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है और कार्यकर्ताओ को शांत करवाने की कोशिश पुलिस के द्वारा की जा रही है






सबसे ज्यादा पड़ गई