Search
Close this search box.

देश : कोरोना के 3.29 लाख से अधिक नए मरीज मिले,3879 की हुई मौत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क

देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 329,517 मामले सामने आए हैं. वहीं 3,879 मरीजों की इस महामारी से मौत हुई है. पिछले कुछ दिनों से देश में कोरोना मामलों की संख्या में कमी देखी गई है. वहीं, कोरोना टेस्टिंग की संख्या को घटा दिया गया है और ये तब है जब संक्रमण दर तेजी से बढ़ रही है.

देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,29,92,517 पहुंच चुकी है। 3,876 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,49,992 हो गई है।वहीं 3,56,082 लोग ठीक होने के बाद डिस्चार्ज हुए है जिसके  बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 1,90,27,304 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 37,15,221 है। 

यानी पहले के मुकाबले अब ज्यादा लोग संक्रमित हो रहे हैं. दिल्ली, केरल, महाराष्ट्र, तेलंगाना, गुजरात समेत कई राज्यों में कोरोना टेस्टिंग की संख्या को कम कर दिया गया है. वहीं, पंजाब, हरियाणा और मध्य प्रदेश में कोरोना टेस्टिंग बढ़ा दी गई है. आईसीएमआर द्वारा बताया गया कि देश में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 30,56,00,187 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 18,50,110 सैंपल कल टेस्ट किए गए हैं ।






देश : कोरोना के 3.29 लाख से अधिक नए मरीज मिले,3879 की हुई मौत

× How can I help you?