नक्सलबाड़ी : हाई स्कूल दूर होने से बच्चो की पढ़ाई पर पड़ रहा है असर, डांगुजोत प्राइमरी स्कूल को ग्रामीणों ने अपग्रेड करने की मांग की

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

खोरीबाड़ी प्रखंड के बिन्नाबाड़ी पंचायत अंतर्गत डांगुजोत गांव के ग्रामीणों ने डांगुजोत प्राइमरी स्कूल को अपग्रेड कर हाई स्कूल बनाने की मांग की है।ग्रामीणों ने कहा प्राइमरी स्कूल को हाई स्कूल का दर्जा देने के लिए किसी भी नेता का ध्यान ही नहीं है। इससे गांव के बच्चों को आगे की पढ़ाई में काफी दिक्कतों का सामान करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने कहा डांगुजोत प्राइमरी स्कूल 36 साल पुराना है,लेकिन इसे हाई स्कूल का दर्जा नहीं मिला।

डांगुजोत निवासी अरविंद कुमार यादव, देवकुमार महतो शिबू साह , शंभु साह आदि ने बताया कि गांव में हाई स्कूल नहीं है। यहां छात्र – छात्राओं को चौथी कक्षा के बाद आगे की पढ़ाई के लिए खोरीबाड़ी हाई स्कूल जाना पड़ता है। जोकि डांगुजोत से खोरीबाड़ी हाई स्कूल 10-12 किलोमीटर दूर है। इससे विद्यार्थियों को काफी परेशानी होती है। कई छात्रों की आर्थिक स्थिति बेहतर नहीं होने से वे आगे की पढ़ाई जारी नहीं रख पाते हैं। वहीं अभिभावक लड़की को घर से इतनी दूर स्कूल नहीं भेजते हैं।

गांव की अधिकतर लड़कियां चौथी कक्षा से आगे नहीं पढ़ पाती हैं।उन्होंने कहा कि डांगुजोत प्राइमरी स्कूल को जल्द से जल्द हाई स्कूल का दर्जा दिया जाए ताकि क्षेत्र के बच्चों के भविष्य के मद्देनजर गांव के स्कूल बच्चों के पढ़ाई सुचारू रहे। इस संबंध में डांगुजोत प्राइमरी स्कूल के प्रधानाध्यापक पंकज प्रसाद ने बताया कि डांगुजोत से खोरीबाड़ी हाई स्कूल 12 किलोमीटर दूर है। इस कारण गांव के बच्चे आगे की पढ़ाई छोड़ देते हैं।

हालांकि डांगुजोत से बिहार के हाई स्कूल नजदीक पड़ते हैं, लेकिन बंगाल और बिहार का सिस्टम अलग होने के कारण तालमेल नहीं बैठ पाता है। यदि डांगुजोत प्राइमरी स्कूल को हाई स्कूल का मान्यता प्राप्त हो जाये तो गांव के बच्चों को भला होगा । फिलहाल एक वर्ष से प्रशासन ने डांगुजोत प्राइमरी स्कूल को पांचवी कक्षा तक कर दिया गया है और कोरोना महामारी (कोविड-19) के खतरे को लेकर स्कूल आदि सब बंद है।






नक्सलबाड़ी : हाई स्कूल दूर होने से बच्चो की पढ़ाई पर पड़ रहा है असर, डांगुजोत प्राइमरी स्कूल को ग्रामीणों ने अपग्रेड करने की मांग की