किशनगंज /इरफान
पोठिया प्रखंड क्षेत्र के अर्राबाड़ी ओपी के तहत किशनगंज ठाकुरगंज सड़क पर सीएसपी संचालक से लूट का मामला सामने आया है ।मालूम हो कि दिन दहाड़े बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने छत्तरगाछ निवासी मो.नकीम से बन्दूक की नोक पर एक लाख 70 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए ।पीड़ित सीएसपी संचालक ने बताया कि वो रायपुर बैंक ऑफ बड़ौदा स्थित एटीएम से रुपये निकासी कर बाइक से छत्तरगाछ आ रहे थे। इसी दौरान पहले से घात लगाए तीन बदमाशों ने किशनगंज ठाकुरगंज सड़क स्थित अर्राबाड़ी गेरामारी के बीच आमबाड़ी के निकट लाल पल्सर मोटरसाइकिल सायकिल पर सवार तीन अपराधियो ने पीछे से आकर लात मारकर नकीम को मोटरसाइकिल से गिरा दिया।पीड़ित ने घटना की सूचना स्थानीय थाने को दी । घटना की सूचना मिलते ही आननफानन में मौके पर पहाड़कट्टा व अर्राबाड़ी पुलिस पहुँच कर बदमाशों का धर पकड़ की कार्रवाई में जुट गई है। अर्राबाड़ी ओपी प्रभारी ने बताया की घटना को गम्भीरता से लेकर जांच किया जा रहा है और जल्द ही अपराधी सलाखों के पीछे होंगे ।