किशनगंज :दिघलबैंक में हाथियों के उत्पात से ग्रामीण परेशान,ग्रामीणों ने प्रशासन से मदद की लगाई गुहार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /शिव नारायण प्रसाद

भारत नेपाल सीमा से सटे दिघलबैंक प्रखंड क्षेत्र का धनतोला पंचायत गजराजों का नया आशियाना बन गया है. आए दिन हाथियों द्वारा उत्पात मचाने से ग्रामीण परेशान है । पूरे पंचायत में लगे मक्के की फसलों गजराजों द्वारा नष्ट कर दिए जाने से किसान परेशान है । बताते चले कि पिछले एक महीने से पच्चीस हाथियों का झुंड जंगल जाने का नाम नही ले रहा है. पंचायत के विभिन्न इलाको में हजारों एकड़ में लगे मक्के के फसलों को तबाह व बर्वाद कर रहा है. पंचायत के लोग काफी भयभीत है.

हाथी रात में मक्के के फसलों से निकलकर गांवो की ओर रुख करते है. कुछ दिनों से ब्रहमटोला के लोग काफी भय में है. आज सुबह से 9 हाथीयो का झुंड गाँव के बहुत करीब डेरा डाले हुए है.जिससे गांव वाले काफी परेशान है.वन विभाग के लोग मुक दर्शक बने बैठे है. स्थानीय ग्रामीणों का माने तो प्रशासन की ओर से कुछ भी मदद नही किया जा रहा है.प्रशासन खाना पूर्ति के आलावे कुछ भी नही कर पा रही हैं. सीमावर्ती इलाके से सटे गाँव मे लोग आतंक और दहशत के माहौल में जीने को बेबस है. स्थानीय निवासी पैक्स अध्यक्ष मुरली मनोहर सिंह. कुंदन कुमार राय मदन मोहन सिंह, निर्मल मंडल, बच्चा मियां, बंटी, आदि का कहना है प्रशासन हाथियों के झुंड को गांव से दूर करने में मदद करे।

किशनगंज :दिघलबैंक में हाथियों के उत्पात से ग्रामीण परेशान,ग्रामीणों ने प्रशासन से मदद की लगाई गुहार

error: Content is protected !!