किशनगंज :रविवार को 89 नए मरीजों के साथ ही संक्रमित मरीजों की संख्या 679 हो चुकी है।

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

रविवार को 89 नए मरीजों के साथ ही संक्रमित मरीजों की संख्या 679 हो चुकी है। हालांकि, आज 44 लोग कोरोना से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं।नगर परिषद क्षेत्र, किशनगंज में 459 ,किशनगंज ग्रामीण क्षेत्र में 13, दिघलबैंक में 13, ठाकुरगंज में 29, बहादुरगंज में 27 , पोठिया में 12,टेढ़ागाछ में 29, कोचाधामन में 17 तथा प्रवासी 82 व्यक्ति संक्रमित व्यक्ति है।कुल जांच 3 लाख 93 हजार हुए है जिसमे 5423 व्यक्ति संक्रमित पाए गए है वही 4727 व्यक्ति संक्रमण को हराकर ठीक भी हुए है तथा 20 व्यक्ति की म्रत्यु हुई है वही जिले में कुल 54 कन्टेनमेंट जोन बनाये गये हैं। जिसमें से किशनगंज शहरी छेत्र में 43, बहादुरगंज में 02, किशनगंज ग्रामीण 01, कोचाधामन 03, ठाकुरगंज 05 माइक्रो कंटेनमेंट जोन सक्रिय है ।

जिले के कुल 71696 व्यक्तियों का प्रथम डोज़ एवं 16981 व्यक्तियों को दूसरा डोज़ टीकाकरण किया गया है जिले में संक्रमण की दर 1.4 है तो वही रिकवरी दर 87.1 के करीब है| संक्रमण के प्रसार की संभावना बनी हुई है| लिहाजा जिला स्वास्थ्य विभाग ने सभी संबंधित स्वास्थ्य संस्थानों को अलर्ट किया है|


  • कोविड-19 से बचाव के लिए इन बिंदुओं पर विशेष ध्यान:
    • मास्क का प्रयोग अवश्य करें,।
    • हाथों को बार-बार पानी और साबुन से धोएं या सैनिटाइज करें
    • सहयोगियों से परस्पर दो गज की दूरी बनाकर रखें
    • आगंतुकों से मिलते समय भी परस्पर दूरी रखें और बाचतीत के दौरान भी मास्क का प्रयोग आवश्यक है
    • कार्य के दौरान अति आवश्यक वस्तु को ही छुए
    • सहकर्मियों से बात करें, अपने मानसिक स्वास्थ्य का ख्याल रखें और तम्बाकू उत्पादों का सेवन न करें जिन्दगी चुने तम्बाकू नहीं।

कोविड-19 सेसंक्रमित व्यक्ति के लिए होम आइसोलेशन के नियम :-
-संक्रमित व्यक्ति के घर में होम आइसोलेशन के दौरान परिवार से अलग और उचित दूरी पर रहने की सभी सुविधाएं मौजूद हों।
-इसके साथ ही होम आइसोलेशन के दौरान संक्रमित व्यक्ति की देखभाल करने के लिए 24 घटें और सातों दिन कोई व्यक्ति उपलब्ध रहना चाहिए। देखभाल करनेवाले व्यक्ति और जिस हॉस्पिटल से मरीज़ का इलाज चल रहा है, उसके बीच लगातार संपर्क रहना चाहिए। जब तक कि होम आइसोलेशन की अवधि तय की गई है।

  • मरीज को होम आइसोलेशन के दौरान हर समय तीन लेयर वाला फेसमास्क पहने रहना चाहिए। हर 8 घंटे में इस मास्क को बदल दें। अगर आपको लगता है कि पसीने के कारण मास्क गीला हो गया है या धूप-मिट्टी के कारण गंदा हो गया है तो इसे तुरंत बदल लें।
  • आइसोलेशन के दौरान मरीज को केवल एक तय कमरे में ही रहना चाहिए। साथ ही परिवार के सभी लोगों से दूर रहना चाहिए तथा सारी व्यवस्था भी अलग होनी चाहिए।

किशनगंज :रविवार को 89 नए मरीजों के साथ ही संक्रमित मरीजों की संख्या 679 हो चुकी है।

error: Content is protected !!