बंगाल :ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के करीबी का ऑडियो टेप वायरल,हर महीने 35 करोड़ रुपए पहुंचाने का दावा,बीजेपी ने कहा ममता के नाक के नीचे चल रहा है भ्रष्टाचार का खेल

SHARE:

देश /डेस्क

विरोधियों के घर में आग लगवाना ,फैक्ट्री लुटवाना,गांजा रखवाना,फर्जी मुकदमे करवाना जैसे कार्यों को अंजाम देता है अभिषेक बनर्जी -गणेश बगड़िया

बंगाल में तीसरे चरण के मतदान से पहले ऑडियो टेप वायरल हुआ है जिससे राजनैतिक गलियारे में हड़कंप मच गया है। वायरल ऑडियो टेप में गणेश बागड़ियाऔर एक अन्य व्यक्ति के बीच बातचीत हो रही है । जिसमें बगड़िया द्वारा बताया जा रहा है कि किस तरह बंगाल में सिंडिकेट राज कायम है ।बगड़िया उक्त टेप में सिंडिकेट को परिभाषित करते हुए बताता है कि न्यू टाउन एरिया में कंस्ट्रक्शन कार्य चल रहा है वहां सिंडिकेट बना दिया जाता है और लोगो को मजबुर किया जाता है कि वो सिंडिकेट से ही कंस्ट्रक्शन मैटेरियल की खरीदारी करें। बगड़िया बता रहा है की किसी वस्तु की कीमत अगर 100 रुपए है उसे सिंडिकेट 120 रुपए में बेचता है और उक्त राशि को सिंडिकेट के लोग आपस में बांट लेते हैं। यही नहीं ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी तक रुपया पहुंचाने का दावा भी उक्त ऑडियो में किया गया है ।

गौरतलब हो कि बीजेपी सिंडिकेट और कटमनी को लेकर शुरू से ही बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी पर आरोप लगाती रही है ।वहीं अब ऑडियो टेप आने के बाद बीजेपी के नेता टीएमसी के खिलाफ हमला तेज कर दिया है ।बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने पत्रकार वार्ता कर टीएमसी के खिलाफ तीखा हमला किया है ।

श्री गौरव भाटिया ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा अभी आप सभी ने देखा होगा कि सभी चैनल पर एक ऑडियो टेप सुनवाया जा रहा है।ये ऑडियो टेप एक व्यक्ति गणेश बागड़िया के हैं, जो एक बड़ा खुलासा कर रहे हैं।गणेश बागड़िया, अनूप मांझी के करीबी हैं, जो कोयला घोटाला के मुख्य आरोपी भी हैं।उन्होंने कहा कि इन ऑडियो टेप में जो तथ्य हैं, वो दर्शाते हैं कि आज पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की नाक के नीचे किस तरह भ्रष्टाचार, कटमनी और सिंडिकेट राज चल रहा है।श्री भाटिया ने कहा कि ये सब मुख्यमंत्री की आंखों के सामने हो रहा है और उनके भतीजे के खासमखास विनय मिश्रा उगाही एजेंट बनकर सबसे डिमांड कर रहे हैं।ये पूरा उगाही स्कैंडल करीब 900 करोड़ से 1,000 करोड़ रुपये तक का है।वहीं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक समाचार चैनल की खबर को साझा करते हुए लिखा है कि अभिषेक बनर्जी तक हर महीने 35 करोड़ रुपए पहुंचाने का दावा किया गया है ।

सबसे ज्यादा पड़ गई