झारखंड : गिरिडीह में घर में हुआ विस्फोट, एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत, जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

गिरिडीह /संवादाता

झारखंड के गिरिडीह जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है जहां घर में हुए विस्फोट की वजह से एक ही परिवार के सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई ।

घटना तिसरी थाना क्षेत्र अंतर्गत खिड़किया मोड़ की है ।जहा बुधन राय के घर मे विस्फोट होने से मकान जमींदोज हो गया। घर के 4 सदस्यों की मौत हो गयी है। वही एक की जान शौच के लिए घर से बाहर निकलने के कारण बच गई। विस्फोट इतना भयानक था कि पूरा घर मलबे में तब्दील हो गया है, विस्फोट किस चीज से हुई है इस बात का पता नहीं चल पाया है ।






घटना को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। कोई इसे सिलिंडर विस्फोट तो कोई बम ब्लास्ट से जोड़कर घटना को देख रहा है । घटना के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है। मलबे को हटाने एवं राहत बचाव कार्य के लिए दो दो जेसीबी को लगाकर मलबा हटाया जा रहा है, तीसरी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है।






मिली जानकारी के अनुसार इस पक्के मकान में घर के 5 सदस्य थे जिसमें बच्चे महिलाएं भी शामिल थी, जिसमें 55 वर्षीय भूखली देवी, बहु सुनीता देवी एवं दो बच्चे अंकित राय 5 वर्ष व दो माह का बच्चे का चिथडा उड़ गया है। वही घर का मुखिया बुधन राय रात में शौच करने घर से बाहर निकला था उसी वक्त बिस्फोट ही गयी जिसमे बुधन राय के पूरे परिवार की मौत हो गयी एवं बुधन राय बाल बाल बच गए। घटना के बाद इसे बड़ी विस्फोटक सामग्री से ब्लास्ट होने की घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है। दबे हुए सभी लोगों के शवों को निकालने का प्रयास जारी है।सूचना मिलते ही तिसरी इंस्पेक्टर, बीडीओ सूनील प्रकाश घटना स्थल पर पहुचे। जेसीबी से मलवा हटाया जा रहा है।






झारखंड : गिरिडीह में घर में हुआ विस्फोट, एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत, जांच में जुटी पुलिस