पटना /संवादाता
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार की शाम में पटना के जीपीओ-आर ब्लॉक फ्लाइओवर का उद्घाटन किया। इसके उद्घाटन के लिए आर-ब्लॉक गोलंबर के पास तैयारी की गई थी। उद्घाटन समारोह में उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद व रेणु देवी, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन के साथ विभागीय अपर मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा व अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे। इस तरह से राज्य सरकार ने बिहार को बड़ा तोहफा दिया। इसके उद्घाटन के साथ ही लंबे समय से चला आ रहा इंतजार खत्म हो गया।
10 दिनों में बन जाएगी फ्लाइओवर के नीचे की सड़क
पुल निर्माण विभाग के अनुसार आर-ब्लॉक से जीपीओ गोलंबर तक का यह फ्लाइओवर 628 मीटर लंबा व 15 मीटर चौड़ा है। इसके निर्माण पर लगभग 65 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। अब आगे फ्लाइओवर के नीचे की सड़क को भी 10 दिनों में बना लिया जाएगा। इस फ्लाइओवर का निर्माण साल 2015 में करीब 104 करोड़ रुपये की लागत से आरंभ किया गया था, जिसे नवंबर, 2018 तक तैयार कर लेने का लक्ष्य था।हालांकि, बाद में इसकी समय सीमा 31 मार्च, 2021 तय कर दी गई थी।
मालूम हो कि इसके जरिए विधानसभा, सचिवालय, गर्दनीबाग, मीठापुर तथा आयकर चौराहा गोलंबर की तरफ से आनेवाले वाहन सीधे गांधी मैदान व कंकड़बाग जा सकेंगे। इसके अलावा मीठापुर बस स्टैंड व करबिगहिया की ओर से आनेवाले वाहन आयकर चौराहा, विधानसभा, सचिवालय, मीठापुर एवं गर्दनीबाग की ओर निकल पाएंगे। इससे बुद्ध मार्ग पर वाहनों का दबाव कम हो जाएगा। बता दें कि पटना में जाम की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। जाम में फंसकर बड़ी संख्या में लोग परेशान होते हैं। ऐसे में जीपीओ-आर ब्लॉक फ्लाइओवर की शुरुआत के बाद से राजधानी को जाम से निजात मिल जाएगी। पटना के एक छोर से दूसरे छोर तक जाना आसान हो जाएगा।