पटना :तेजस्वी यादव ने लांघी मर्यादा,सीएम के लिए अपशब्द का किया प्रयोग ,कल बिहार बंद की घोषणा की

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पटना /संवादाता

तेजस्वी यादव सरकार गठन के बाद से ही नीतीश कुमार पर हमलावर है ।लेकिन इस बार उन्होने सारी मर्यादा लांघ दी ।तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सी ग्रेड का नेता करार देते हुए निर्लज्ज और लोकतंत्र को शर्मसार करनेवाला नेता करार दिया है।आज पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने  शुक्रवार को बिहार बंद की घोषणा की ।

तेजस्वी यादव यहीं पर नहीं रूके। उन्होंने कहा कि विधानपरिषद में भी सीएम ने गुंडों जैसी बातें करते हैं ,बंदूक के नोक पर बिल पास कराकर पुलिस और अधिकारी को क्लीन चिट देते हैं। अपने एक्ट को पुलिस खुद पारित करा रही है। उन्होंने कहा कि लोहिया के जन्मदिन और भगत सिंह के शहादत दिवस पर सरकार का बिल लाना उनकी मानसिकता दिखाती है।

तेजस्वी यादव ने कहा हम नीतीश जी से पूछना चाहते हैं क्या सदन में किसी बिल का विरोध पहली बार हुआ है? ये जरूर पहली बार हुआ है कि पुलिस ने बंदूक की नोंक पर अपना ही बिल पास कराने का काम किया। नीतीश कुमार जी ने जो काला कानून पेश किया है, उसको वापस लेना पड़ेगा, नहीं तो संशोधन करना पड़ेगा ।

नीतीश कुमार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि जनता ने उन्हें नकार दिया है। 71 सीट से 40 सीट पर पहुंच गए। यह तो दरवाजे से कुर्सी पर बैठ गए हैं। जदयू सी ग्रेड की पार्टी और सी ग्रेड के नेता नीतिश कुमार है जदयू इसलिए 3 नम्बर पार्टी बन गई है जनता सबकुछ देख रही है।तेजस्वी यादव ने कहा कि ऐसा नहीं है कि अध्यक्ष का इससे पहले घेराव नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि नीतीश बिहार के पुराने इतिहास को भूल गए हैं।

उन्होंने कहा कि 46 साल पहले समाजवादियों ने आसन पर बैठकर सरकार चलाया था। हम तो बाहर चले गए थे।  कर्पूरी ठाकुर ने भी सशस्त्र कानून लाया था लेकिन विरोध के बाद उसको रद्द कर दिया गया। लेकिन नीतीश की सरकार ने क्या किया. सदन की गरिमा को तार तार करते हुए पहली बार सदन के अंदर पुलिस को बुलाया गया, विधायकों की पिटाई कराई गई। पत्रकारों पर भी कई बार हमला किया गया है ।

पटना :तेजस्वी यादव ने लांघी मर्यादा,सीएम के लिए अपशब्द का किया प्रयोग ,कल बिहार बंद की घोषणा की