मधेपुरा /संवादाता
मधेपुरा जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है ।मालूम हो कि जिले के घेलाढ प्रखंड में चिमनी की दीवार गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई वहीं दो मजदूर घायल हो गए ।घटना प्रखंड के परमानपुर पंचायत के बंधा वार्ड संख्या 7 की है ।
मजदूरों के मौत के बाद कोहराम मच गया । प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तो घटना के वक्त 4 लोग दिवार के पास काम कर रहे थे ,अचानक चिमनी की दिवार गिर गई और लोग उसके अन्दर दब गए ।घटना के बाद चिमनी पर अफरा तफरी मच गयी । घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है कड़ी मेहनत के बाद जेसीबी से मलबे को हटाया गया तब जा कर मजदूरों को बाहर निकला गया ।



























